CBSE CTET Provisional Key: सबजेक्ट एक्सपर्ट द्वारा आंसर की में गलती की पहचान कर ली जाती है तो इसकी घोषणा की जाएगी और उम्मीदवार को शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
Trending Photos
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार अपने नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से CTET पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
सीटीईटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के स्टेप
इसके लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर CTET आंसर की डाउनलोड करने का लिंक ओपन करें.
अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें - रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ-साथ अन्य मांगी गई जानकारी भी दर्ज करें.
अब डिटेल सबमिट करें और प्रोविजनल CTET आंसर की चेक करें.
सीबीएसई एक मौका देता है, जब कैंडिडेट्स प्रति सवाल फीस का भुगतान कर प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं.
यदि आपत्ति वैध पाई जाती है तो सीबीएसई उस पर नीतिगत निर्णय लेगा और फीस वापस कर दिया जाएगा.
यह परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पिछली CTET परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी और आंसर की 24 जुलाई को जारी की गई थी. भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को उनके अंकों के लिए वेटेज मिलेगा, हालांकि CTET परीक्षा पास करना भर्ती या रोजगार की गारंटी नहीं है. यह नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंडों में से एक मात्र है.
Direct link to download CTET Answer Key 2024
परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को 60 फीसदी या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने होंगे. स्कूल मैनेजमेंट जिसमें सरकारी, स्थानीय निकाय, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त संस्थान शामिल हैं, अपनी मौजूदा आरक्षण नीतियों के अनुसार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग लोगों के उम्मीदवारों को रियायतें दे सकते हैं.
ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल