BSEB STET, DElEd 2023-25: बिहार बोर्ड ने 18 जून को होने वाली परीक्षा टाली, नई तारीख का क्या है अपडेट?
Advertisement
trendingNow12292469

BSEB STET, DElEd 2023-25: बिहार बोर्ड ने 18 जून को होने वाली परीक्षा टाली, नई तारीख का क्या है अपडेट?

STET Postponed Bakrid 2024: बिहार D.El.Ed 2024 के लिए पासिंग मार्क्स कैटेगरी के आधार पर अलग अल होते हैं. कैंडिडेट्स नीचे दी टेबल में बिहार डीएलएड परीक्षा के मिनिमम मार्क्स देख सकते हैं.

BSEB STET, DElEd 2023-25: बिहार बोर्ड ने 18 जून को होने वाली परीक्षा टाली, नई तारीख का क्या है अपडेट?

BSEB STET DElEd: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 18 जून को होने वाली डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) 2023-25 परीक्षा और सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) की पेपर 2 को स्थगित कर दिया है. 17 जून को बकरीद के कारण 18 जून की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा पहले 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित होने वाली थीं.  BSEB की D.El.Ed. की परीक्षाएं 19 जून से पहले की घोषित तारीख के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'बकरीद के मद्देनजर 17.06.2024 को डी.एल.एड. की पहले दिन की परीक्षा. यानि 18.06.2024 को होने वाली परीक्षा को समिति द्वारा अभ्यर्थियों के हित में स्थगित कर दिया गया है. इस तारीख पर परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी.' इसमें कहा गया है, 'एसटीईटी 2024 (फर्स्ट) के तहत 18.06.2024 को आयोजित पेपर- II (कक्षा 11-12) को भी स्थगित कर दिया गया है.'

एसटीईटी बिहार बोर्ड परीक्षा दो पेपरों - पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाती है. जबकि एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, एसटीईटी पेपर 2 सीनियर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है.

बिहार D.El.Ed 2024 के लिए पासिंग मार्क्स क्या हैं?
बिहार D.El.Ed 2024 के लिए पासिंग मार्क्स कैटेगरी के आधार पर अलग अल होते हैं. उम्मीदवार नीचे दी टेबल में बिहार डीएलएड परीक्षा के मिनिमम मार्क्स देख सकते हैं.

वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक
सामान्य 35%
एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी 30%

 

TAGS

Trending news