Bihar BSEB D.EL.Ed 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 22 जनवरी; ये रहीं बाकी डिटेल
Advertisement
trendingNow12598706

Bihar BSEB D.EL.Ed 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 22 जनवरी; ये रहीं बाकी डिटेल

Bihar BSEB D.EL.Ed 2025 Registrations: बिहार डी.ईएल.एड परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर रजिस्ट्रेशन लिंक चेक कर सकते हैं.

Bihar BSEB D.EL.Ed 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आखिरी तारीख 22 जनवरी; ये रहीं बाकी डिटेल

Bihar BSEB D.EL.Ed 2025 Registration Start: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार D.El.Ed 2025 प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर रजिस्ट्रेशन लिंक पा सकते हैं.

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी है. परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे. जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 की इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे, वे 2025 में बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा, परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए. यह परीक्षा 1 से 8 वीं तक की प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यदि उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 के माध्यम से बोर्ड से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

बीएसईबी डी.एल.एड परीक्षा में 120 सवाल होंगे, कुल 120 मार्क्स, हर सवाल एक नंबर का होगा. परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। पेपर में सामान्य हिंदी/ उर्दू, गणित, साइंस, सोशल स्टडीज, जनरल इंग्लिश एंड रीजनिंग और एनालिटिकल रीजनिंग जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स एवं स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बिहार डीएलएड 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध BSEB DElEd 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डिटेल प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप 4: क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

स्टेप 5: उपलब्ध भुगतान मैथड के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

स्टेप 6: अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.

BSEB DElEd 2025 Direct Link to Apply

IAS Success Story: एक ट्रिक का कमाल! 23 की उम्र में NIT से की BTech, फिर फर्स्ट अटेंप्ट में UPSC कर डाला क्रैक

UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

Trending news