Bihar Board Class 10: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई
Advertisement
trendingNow12198838

Bihar Board Class 10: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई

Bihar Board Metric Exam: अप्लाई करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा. 

Bihar Board Class 10: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाई

Bihar School Examination Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक स्पेशल और कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 12 अप्रैल तक बढ़ा दी है. यह डिटेल उनके कक्षा 10 के एग्जाम रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को रीइवेलुएशन या सुधार के लिए आवेदन करने का मौका प्रदान करता है.

आवेदन फॉर्म तक पहुंचने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. इस प्रक्रिया में रोल कोड, रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे डिटेल सबमिट करना शामिल है.

To apply for scrutiny, students need to follow a series of steps

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Apply for Scrutiny (Annual Secondary Examination 2024)" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें और पासवर्ड जनरेट कर लें.

  • अब जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें. 

  • अब स्क्रूटनी के लिए आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें रिव्यू के लिए सब्जेक्ट (सब्जेक्ट्स) का उल्लेख हो.

  • "PAY" बटन पर क्लिक करके पेमेंट के लिए आगे बढ़ें और हर सब्जेक्ट के लिए 120 रुपये की स्क्रूटनी फीस जमा करें.

fallback

 

पात्र स्टूडेंट्स की ओर से आवेदन जमा करने के लिए शैक्षणिक संस्थान जिम्मेदार हैं. आवेदन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी सवाल या सहायता के लिए छात्र हेल्पलाइन 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन डिटेल के अलावा, आंसर सीट चेक करने  की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. यह स्टूडेंट्स को संभावित गलतियों या विसंगतियों के लिए अपने एग्जाम पेपर के रिव्यू का अनुरोध करने की इजाजत देता है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: वोट वाली इंक उंगली पर लगी होगी तो एग्जाम दे पाएंगे या नहीं? NTA ने किया साफ

यह भी पढ़ें: QS World University Ranking: JNU भारत का टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटी, जानिए आपकी कौन से नंबर पर?

 

Trending news