Delhi Metro Vacancy: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में नौकरी करने का अच्छा मौका है. अगर आपके पास इंजीनियरिंगी की डिग्री है तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दी गई हैं...
Trending Photos
Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में वैकेंसी निकली हैं. अगर आप यहां नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं तो बिना देर किए फटाफट आवेदन कर दें. दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर (S&T), जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारा है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी यहां दी जा रही है.
आवेदन की तारीख और वैकेंसी
दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 8 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 9 पदों पर बहाली की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय रेगुलर डिप्लोमा/न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स या समकक्ष CGPA के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
दिल्ली मेट्रो की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 55 साल और अधिकतम आयु 62 साल निर्धारित की गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को भर्ती नोटिफिकेशन चेक करना होगा.
ऐसे मिलेगी दिल्ली मेट्रो में जॉब
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा.
जरूरी जानकारी
एलिजिबल कैंडिडेट्स DMRC भर्ती नोटिफिकेशन में उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर ईमेल या डाक के जरिए से भेज सकते हैं:
ईमेल एड्रेस - career@dmrc.org
डाक के जरिए इस पते पर भेजें आवेदन - कार्यकारी निदेशक (HR),दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन बाराखंभा रोड, नई दिल्ली.