Sarkari Naukri in CRPF: भर्ती अभियान कुल 9,212 वैकेंसी को भरेगा, जिनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
Trending Photos
Central Reserve Police Force (CRPF): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,212 कांस्टेबल (टेक्नीशियन और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया कल, 27 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन 1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 25 जून तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
भर्ती अभियान कुल 9,212 वैकेंसी को भरेगा, जिनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी में पुरुष आवेदकों के लिए, परीक्षा फीस 100 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों, सभी कैटेगरी में महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को छूट दी गई है.
CRPF recruitment 2023: How to apply
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को crpf.gov.in पर जाना है.
नीचे स्क्रॉल करें और रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
अब यहां एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे