Manabadi.co.in, AP SSC 10th Results 2023: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow11683015

Manabadi.co.in, AP SSC 10th Results 2023: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Manabadi, www.bse.ap.gov.in: रिजल्ट जारी हो गया है. जिन स्टूडेंट्स के एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम मार्क्स यानी 33 नंबर से कम आए हैं, वो निराश ना हों. बोर्ड ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है.

Manabadi.co.in, AP SSC 10th Results 2023: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Manabadi AP SSC Result Update: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने 06 मई को सुबह 11 बजे 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया (AP SSC 10th Results) गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

इस बार आंध्र प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 03 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक हुई थीं. इसके लिए कुल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. एग्जाम स्टेट के 3349 सेंटर्स पर एक शिफ्ट में सुबह 09 बजकर 30 मिनट से 12:45 तक आयोजित की गई थी. हालांकि अब सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 

AP SSC 10th Results 2023: यहां करें चेक
स्टूडेंट्स सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर जाकर AP 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व अन्य डिटेल डालें.
एग्जाम रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसे डेक्सटॉप पर सेव करें या फिर इसकी एक फोटोकॉपी निकलवा लें.

AP SSC Class Results: 2023 Result Overview
2023 -- 72.26%
2022 — 64.02%
2021 – 100%
2020 – 100%
2019 – 94.88%
2018 – 94.48%
2017 – 91.92%
2016 – 93.26%

AP SSC 10th Results 2023
रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या: 6,64,152
उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या: 6,09,081
कुल पास प्रतिशत: 72.26%
लड़कियों का पास प्रतिशत: 75.38%
लड़कों का पास प्रतिशत - 69.27%

AP SSC का रिजल्ट जारी हो गया है. जिन स्टूडेंट्स के एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम मार्क्स यानी 33 नंबर से कम आए हैं, वो निराश ना हों. बोर्ड ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है. वहीं यदि आपके दो से ज्यादा सब्जेक्ट में न्यूनतम मार्क्स से कम नंबर हैं, तो ऐसे स्टूडेंट्स को किसी भी हाल में प्रमोट नहीं किया जाएगा.

मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर

किस जीव की जीभ पर भी दांत होते हैं?

Trending news