Zomato Share Price: पिछले 3 दिनों से लगातार जोमैटे के शेयरों (Zomato shares) में तेजी जारी है. इस तेजी के बीच में आज कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बाजार में आज कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है.
Trending Photos
Zomato Limited Share Price: अगर किसी निवेशक के पास में जोमैटे के शेयर्स (Zomato share price) हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. पिछले 3 दिनों से लगातार जोमैटे के शेयरों (Zomato shares) में तेजी जारी है. इस तेजी के बीच में आज कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बाजार में आज कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. 12 अप्रैल 2023 को कंपनी का शेयर 53.20 रुपये के लेवल पर था. 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है.
आपको बता दें जोमैटो के शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 113.25 रुपये है. शेयर ने आज नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है. इसके अलावा इस स्टॉक का 52 हफ्ते का लो लेवल 44.35 रुपये है.
एक महीने में 13 फीसदी का दिया रिटर्न
Zomato के शेयर्स पिछले एक महीने में 13.06 फीसदी बढ़े हैं. इस अवधि में स्टॉक में 12.90 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले जोमैटो के शेयर्स खरीदेन होते तो उनका पैसा आज डबल हो गया होता.
6 महीने में जोमैटो ने दोगुना करा निवेशकों का पैसा
पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयर्स 109.87 फीसदी यानी 58.45 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में स्टॉक 85.16 फीसदी यानी 51.35 रुपये बढ़ा है. आज कंपनी का स्टॉक 111.65 रुपये के लेवल पर है.
कितना रह सकता है शेयर का रेवेन्यू
Zomato के लिए, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी अपने फूड डिलीवरी बिजनेस से अच्छा रेवेन्यू जेनरेट करेगी. कंपनी को FY24 में 25 फीसदी, FY25 में 26 फीसदी और FY26 में 20 फीसदी का रेवेन्यू जेनरेट करने की उम्मीद है.
क्या है एक्सप्ट की राय?
डीआरएस फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा है कि ज़ोमैटो के शेयर की कीमत 80-100 रुपये के रेसिस्टेंस को तोड़ने के बाद में तेजी के दौर में पहुंच गई है. इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है और आने वाले कारोबारी सत्रों में यह 120 रुपये के स्तर को छू सकता है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के आंकड़ों से शेयर को दिशा मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)