Who Is Siddharth Mohanty: कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती, ज‍िन्‍हें FSIB ने चुना LIC का नया चेयरमैन
Advertisement

Who Is Siddharth Mohanty: कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती, ज‍िन्‍हें FSIB ने चुना LIC का नया चेयरमैन

LIC New Chairman: एलआईसी के चेयरमैन पद के ल‍िए एफएसआईबी ने सिद्धार्थ मोहंती का नाम फाइनल क‍िया है. दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी (LIC) के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है.

Who Is Siddharth Mohanty: कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती, ज‍िन्‍हें FSIB ने चुना LIC का नया चेयरमैन

LIC Chairman: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नया चेयरमैन ढूंढ ल‍िया है. एलआईसी के चेयरमैन पद के ल‍िए एफएसआईबी ने सिद्धार्थ मोहंती (Siddharth Mohanty) का नाम फाइनल क‍िया है. दिशानिर्देशों के अनुसार एलआईसी (LIC) के चेयरमैन का चयन चार प्रबंध निदेशकों में से किया गया है.

23 मार्च को हुआ इंटरव्‍यू
ब्यूरो की तरफ से द‍िये गए एक बयान में कहा गया क‍ि चारों उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 23 मार्च को उनका इंटरव्‍यू करने के बाद एफएसआईबी (FSIB) ने एलआईसी (LIC) के लिए चेयरमैन पद के लिए सिद्धार्थ मोहंती को चुना है. सिद्धार्थ इस समय एलआईसी (LIC) के प्रबंध निदेशक और कार्यवाहक चेयरमैन हैं. एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा हो चुका है.

62 वर्ष की आयु तक देंगे सेवाएं
एफएसआईबी (FSIB) की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी. मोहंती को अगर एफएसआईबी (FSIB) एलआईसी चेयरमैन पद के लिए नहीं चुनती तो वह 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो जाते. अब एलआईसी चेयरमैन के तौर पर वह 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा दे सकेंगे.

दो साल से LIC के एमडी हैं सिद्धार्थ
1 फरवरी, 2021 को सिद्धार्थ मोहंती को LIC का MD बनाया गया था. उन्होंने 31 जनवरी, 2021 को रिटायर होने वाले टीसी सुशील कुमार की जगह ली थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news