अरबों का कारोबार... कौन हैं लीलावती अस्‍पताल के माल‍िक, ज‍िसमें सैफ अली खान करा रहे इलाज
Advertisement
trendingNow12606264

अरबों का कारोबार... कौन हैं लीलावती अस्‍पताल के माल‍िक, ज‍िसमें सैफ अली खान करा रहे इलाज

Who is Kirtilal Mehta: सैफ अली खान को चाकू लगने के बाद ज‍िस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, वो मुंबई का नामी-ग‍िरामी अस्‍पताल है. आइए जानते हैं कौन है इस अस्‍पताल का माल‍िक और क‍िसने शुरू क‍िया यह हॉस्‍प‍िटल?

अरबों का कारोबार... कौन हैं लीलावती अस्‍पताल के माल‍िक, ज‍िसमें सैफ अली खान करा रहे इलाज

lilavati hospital owner: सैफ अली खान के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद मुंबई का लीलावती अस्पताल इन द‍िनों सुर्ख‍ियों में है. बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान चाकू से हमला क‍िये जाने के बाद उन्‍हें यही पर भर्ती कराया गया है. लीलावती अस्‍पताल मुंबई के नामी हॉस्‍प‍िटल में से एक है. मुंबई के लोगों के बीच यह अस्‍पताल को काफी लोकप्र‍िय है. ब‍िग बी से लेकर सैफ अली खान और तमाम ब‍िजनेसमैन इस अस्‍पताल में इलाज कराना पसंद करते हैं.

क‍िसने शुरू क‍िया यह अस्‍पताल?

लीलावती अस्पताल को जाने-माने हीरा व्‍यवसायी कीर्त‍िलाल मेहता ने अपनी मां लीलावती मेहता के नाम पर शुरू क‍िया था. साल 1997 में इसे 'लीलावती कीर्त‍िलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट' के तहत शुरू क‍िया गया था. अस्‍पताल को शुरू करने का मकसद मुंबई में लगातार बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करना था. उस समय से लेकर अब तक लीलावती अस्पताल को अत्याधुनिक तकनीक और स्‍पेशलाइज्‍ड डॉक्टरों की टीम के ल‍िए जाना जाता है.

कौन थे कीर्त‍िलाल मेहता?
कीर्त‍िलाल मेहता एक ऐसी शख्‍स‍ियत थे जिन्होंने हीरे और ज्‍वैलरी के कारोबार में बड़ा साम्राज्य खड़ा किया. वह बहुत ही कम उम्र में हीरे से जुड़े काम में जुट गए थे. जब वह 12 साल के थे तब ही उन्‍होंने बर्मा (अब म्यांमार) में रूबी पत्थरों का कारोबार शुरू क‍िया. इसके बाद भारत लौटने के बाद उन्‍होंने मुंबई में 'ब्यूटीफुल डायमंड्स' नाम से अपनी दुकान खोली. अच्‍छा काम चलने के बाद उन्‍होंने अपनी कंपनी को विदेशों में भी फैलाया. उन्होंने बेल्जियम के एंटवर्प में 'जेमबेल डायमंड्स' नाम से बड़ी हीरा कंपनी शुरू की. धीरे-धीरे उन्होंने हांगकांग, तेल अवीव और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में भी अपने ब‍िजनेस का व‍िस्‍तार क‍िया. कीर्त‍िलाल मेहता ने जेमबेल ग्रुप को देश ही नहीं दुन‍िया में भी अलग पहचान द‍िलाई.

न‍िधन के समय अरबों की दौलत
कीर्त‍िलाल मेहता ने अपनी लाइफ में हीरों के कारोबार से मोटा पैसा कमाया. न‍िधन के समय उनके पास अरबों की दौलत थी और वह देश के सबसे अमीर लोगों में शाम‍िल थे. साल 2015 में उनका निधन हो गया. उनकी असली दौलत का पता नहीं चल पाया. लेकिन यह कहा जाता है कि वह देश के सबसे अमीर लोगों में से एक थे. कीर्त‍िलाल मेहता पैसे वाला होने के साथ द‍िल से शानदार इंसान थे. उन्होंने सामाज‍िक कार्य और गरीबों की सेवा के ल‍िए कई काम क‍िये. उन्होंने 'लीलावती कीर्त‍िलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट' नाम से चैरिटी ट्रस्ट भी बनाया. इस ट्रस्ट के जरिये उन्होंने कई अस्पतालों और स्कूलों को चलाया और दूसरों लोगों को भी गरीबों की सेवा के लि‍ए प्रेर‍ित क‍िया.

fallback

यह ट्रस्ट अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने केल‍िए प्रत‍िबद्ध है. आज, लीलावती अस्पताल इसी की एक मिसाल है. यह अस्पताल सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है. यहां इलाज कराने के ल‍िए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां बहुत ही अच्छी तकनीक और बेहतरीन डॉक्टर हैं. मरीजों की देखभाल के लिए यहां हर संभव कोशिश की जाती है. यही वजह है कि यह अस्पताल देश के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक है. 

Trending news