videoDetails1hindi
Finance Formula: Share Market में Trading से कैसे बनें अमीर ?
शेयर बाजार में जहां निवेश करके कमाई की जा सकती है तो वहीं ट्रेडिंग के जरिए भी पैसा बनाया जा सकता है. हालांकि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हुए कुछ खास बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, वरना पूरी पूंजी भी खत्म हो सकती है और आप नुकसान में भी जा सकते हैं. ऐसे में StockEdge के को-फाउंडर विवेक बजाज ने ट्रेडिंग की रणनीति बताई है.