शेयर मार्केट ने नए साल के दूसरे कारोबारी दिन कुछ गिरावट के बाद रिकवरी की है. बाजार के ऐसे रुझान से निवेशक पसोपेश में हैं.सेंसेक्स 3 जनवरी 2023 को गिरावट के साथ 61074.88 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने आज 61004.04 के स्तर का लो लगाया. वहीं सेंसेक्स का आज का हाई 61343.96 रहा. ऐसे माहौल में शेयर बाजार में निवेशकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये बता रहे हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा.