videoDetails1hindi
Investment Tips: क्या शेयर मार्केट में आज आएगी तेजी?
जिरोम पॉवेल के बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई. उन्होंने कहा कि 2023 एक रिमार्केबल ईयर रहेगा. उनके बयान से आने वाले समय में अमेरिका में ब्याज दर में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. डाउ जोंस और S&P दोनों तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा आज आरबीआई एमपीसी की घोषणा होगी. ऐसे में शेयर बाजार का आज क्या रुख रहेगा? क्या भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी रहेगी. किन स्टॉक्स में निवेश करना अच्छा रहेगा. इन सभी सवालों का जवाब दे रहें हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा-
Disclaimer: This video is for educational and informational purposes only. This video is not meant for advisory and recommendation purposes. Any stocks talked about in this video are purely used as examples only.