Share Ki Kahaani: कभी 1 रुपये में मिलने वाले शेयर ने लगाया 800 का हाई, केमिकल सेक्टर के स्टॉक ने भर दी झोली!
Advertisement
trendingNow11842241

Share Ki Kahaani: कभी 1 रुपये में मिलने वाले शेयर ने लगाया 800 का हाई, केमिकल सेक्टर के स्टॉक ने भर दी झोली!

Share Market: बाजार में कई कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही है. इन कंपनियों के जरिए लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा किया जाता है. इसके साथ ही शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयर भी मौजूद हैं, जिन्होंने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. आज ऐसी ही एक कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं...

Share Ki Kahaani: कभी 1 रुपये में मिलने वाले शेयर ने लगाया 800 का हाई, केमिकल सेक्टर के स्टॉक ने भर दी झोली!

Share Price: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. वहीं कुछ शेयरों में अभी भी तेजी बनी हुई है और बाजार की टॉप कंपनियों के शेयरों में भी इनका नाम शामिल होता है. ऐसी ही एक कंपनी के शेयर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जो कि निफ्टी 50 में भी शामिल है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है शेयर
आज हम 'शेयर की कहानी' सीरीज में जिस कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम UPL है. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बढ़िया कमाई करवाई है और अभी भी शेयर पहले से काफी ऊंचाई पर बना हुआ है. कंपनी केमिकल सेक्टर में काम करती है. वहीं एक वक्त था जब कंपनी का शेयर 1 रुपये से भी कम भाव में काम कर रहा था, लेकिन अब 800 रुपये का भी हाई लगा चुका है.

शेयर की कीमत
शेयर पहले स्प्लिट भी हो चुका है. वहीं वर्तमान शेयर चार्ट के मुताबिक 28 मार्च 2003 को शेयर का दाम 60 पैसे था. हालांकि इसके बाद शेयर में धीरे-धीरे तेजी आई. शेयर ने कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया. साल 2006 में शेयर 100 रुपये पार कारोबार करता हुआ भी देखने को मिला. इसके बाद साल 2014 में शेयर की कीमत 200 रुपये के भी पार हो गई.

इतना है दाम
वहीं साल 2019 में शेयर 600 रुपये के भी पार हो गया था. हालांकि कोरोना काल में शेयर में गिरावट आई और शेयर 2020 में 300 रुपये के भी नीचे चला गया था. इसके बाद शेयर में धमाकेदार रिकवरी देखने को मिली और साल 2021 में ही शेयर 800 रुपये के पार हो गया. फिलहाल 25 अगस्त 2023 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 582.60 रुपये रहा है. शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 807 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 576.95 रुपये है.

Trending news