SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, आने वाले समय में गेम चेंजर साब‍ित होगा Digital Rupee
Advertisement

SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, आने वाले समय में गेम चेंजर साब‍ित होगा Digital Rupee

Reserve Bank of India: खुदरा डिजिटल रुपये के लिये आरबीआई (RBI) की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) पायलट परियोजना गुरुवार को मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू हुई.

SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, आने वाले समय में गेम चेंजर साब‍ित होगा Digital Rupee

State Bank of India: स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिजिटल रुपया पासा पलटने वाला सबित होगा. इससे टिकाऊ प्रभाव के साथ काफी कम लागत पर मौद्रिक नीति का बेहतर तरीके से लाभ मिल सकेगा. खुदरा डिजिटल रुपये के लिये आरबीआई (RBI) की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) पायलट परियोजना गुरुवार को मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू हुई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इसमें भाग लेने वाले बैंकों में से एक है.

इन चार बैंकों से शुरू हुई पर‍ियोजना
खुदरा डिजिटल रुपया परियोजना चार बैंकों एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (YES Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और ग्राहकों व व्यापारियों के साथ शुरू हुई. खारा ने बयान में कहा, 'आरबीआई (RBI) सीबीडीसी पर पायलट परियोजना पासा पलटने वाली साबित होगी. टिकाऊ प्रभाव के साथ इससे काफी कम लागत पर मौद्रिक नीति का बेहतर तरीके से लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए.'

नौ और शहरों में शुरू होगा डिजिटल रुपया
उन्होंने कहा कि यह चलन में जारी मुद्रा व्यवस्था को सहयोग देगा और कुल मिलाकर मुद्रा ढांचे को पूरा करेगा. दूसरे चरण में चार अन्य बैंकों को शामिल करते हुए खुदरा डिजिटल रुपया परियोजना नौ अन्य शहरों में जारी की जाएगी.

डिजिटल रुपये में क‍िसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा
केंद्रीय बैंक ने 29 नवंबर को डिजिटल रुपये को लेकर पायलट परियोजना की घोषणा करते हुए कहा था, 'नकद रुपये के उलट इसमें कोई ब्याज नहीं मिलेगा और इसे बैंकों में जमा समेत अन्य रुपये के अन्य रूप में बदला जा सकता है. डिजिटल रुपये के उपयोग से भौतिक मुद्रा के प्रबंधन से संबंधित परिचालन लागत कम होने की भी उम्मीद है. साथ ही अर्थव्यवस्था में वित्तीय समावेश बढ़ने की संभावना है. (इनपुट PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news