2000 Rupee Note News: महीने के पहले ही द‍िन 2,000 के नोटों पर RBI का बड़ा अपडेट, आप भी जान लें
Advertisement
trendingNow11940166

2000 Rupee Note News: महीने के पहले ही द‍िन 2,000 के नोटों पर RBI का बड़ा अपडेट, आप भी जान लें

RBI On 2000 Rupee Note: रिजर्व बैंक ने एक नोट‍िफ‍िकेशन में बताया क‍ि 'चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों का मूल्य 19 मई, 2023 को बि‍जनेस की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह घटकर अब 10,000 करोड़ रुपये रह गया है.

2000 Rupee Note News: महीने के पहले ही द‍िन 2,000 के नोटों पर RBI का बड़ा अपडेट, आप भी जान लें

Reserve Bank of India: नवंबर की आज पहली तारीख और आरबीआई की तरफ से 2000 रुपये के नोटों पर बड़ा अपडेट आया है. चलन से वापस ल‍िए गए नोटों पर केंद्रीय बैंक ने बताया क‍ि 2,000 रुपये के 97 परसेंट से ज्यादा नोट बैंकिंग स‍िस्‍टम में वापस आ गए हैं. आरबीआई ने बताया क‍ि अब केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास रह गए हैं. आपको बता दें रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान क‍िया था.

अब 10000 करोड़ के नोट बाजार में बाकी

2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के साथ ही इन नोटों को बैंकों में जमा करने और दूसरे छोटे नोटों से बदलने की भी सुविधा थी. रिजर्व बैंक ने एक नोट‍िफ‍िकेशन में कहा क‍ि 'चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को बि‍जनेस की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब यह घटकर 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है.

97 परसेंट से ज्‍यादा नोट वापस आए
आरबीआई के अनुसार इस तरह 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोटों में से 97 परसेंट से ज्‍यादा नोट वापस आ चुके हैं. इन नोटों को बैंकों में जमा करने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 7 अक्‍टूबर तय की गई थी. ऐसे में बैंकों में अब इन नोटों को जमा नहीं किया जा सकता. लेकिन आपके पास यद‍ि नोट बाकी हैं तो रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफ‍िस में 2,000 रुपये के नोटों को जमा या बदला जा सकता है.

मीड‍िया में यह भी खबर आई थी क‍ि अंत‍िम त‍िथ‍ि न‍िकलने के बाद 2,000 के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई के बाहर लंबी लाइन देखी जा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो 300 रुपये प्रत‍ि 10000 पर नोट बदलने के ल‍िए लाइन में भी लगे हुए हैं.

Trending news