Share Market का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें ये 5 ट‍िप्‍स, आप आसानी से समझ जाएंगे चाल
Advertisement

Share Market का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें ये 5 ट‍िप्‍स, आप आसानी से समझ जाएंगे चाल

Share Market Tips: नैस्डैक में 1.96 प्रत‍िशत और S&P 500 में 1.30 प्रत‍िशत की गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजारों में भी मामूली तेजी देखी गई. इससे पहले सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा.

Share Market का ट्रेड प्‍लान बनाने से पहले पढ़ लें ये 5 ट‍िप्‍स, आप आसानी से समझ जाएंगे चाल

Market Strategy: अमेरिकी डाओ जोन्स में जारी तेजी पर विराम लग गया. फेडरल रिजर्व के फैसले से न‍िवेशकों को झटका लगा और डाओ जोन्स 261 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डैक में 1.96 प्रत‍िशत और S&P 500 में 1.30 प्रत‍िशत की गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजारों में भी मामूली तेजी देखी गई. इससे पहले सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा. बीएसई का 30 शेयर पर आधारित सेंसेक्स 169.51 अंक की तेजी के साथ 59,500.41 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी में भी 45 अंक की तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.60 अंक की बढ़त के साथ 17,648.95 अंक पर बंद हुआ. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से चर्चा में रहे अडाणी ग्रुप के शेयर में मिला-जुला रुख रहा. बजट पेश होने से एक द‍िन पहले मंगलवार के ल‍िए जानते हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा की सलाह. गौरव शर्मा आपको बताएंगे क‍ि ट्रेड‍िंग से पहले आज आपको क‍िन चीजों का ध्‍यान रखना चाह‍िए. बात करते हैं उन 5 प्‍वाइंट की, ज‍िनसे आपको निफ्टी, निफ्टी आईटी और बैंक निफ्टी की चाल समझने में आसानी होगी.

1. डाउ जोन्‍स में प‍िछले दो कारोबारी सत्र से जारी बढ़त सोमवार को टूट गई. 34054 के उच्च स्तर से ग‍िरकर यह 33717 पर बंद हुआ, इसमें करीब 300 अंक का नुकसान रहा.
2. मेरी फाइड‍िंग के अनुसार 17604 ऑप्शन चेन का सेंटर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इसकी रेंज 17472 से 17774 तक रह सकती है.
3. बैंक न‍िफ्टी (Bank Nifty) की रेंज 39920 से 41963 तक है.
4. निफ्टी आईटी यद‍ि 30000 के स्तर पर बना रहता है तो इससे अच्छी सपोर्ट की उम्मीद की जा रही है.
5. मार्केट पार्ट‍िस‍िपेंट बजट से पहले पोज‍िशन एडजस्‍ट कर सकते हैं और यह हो सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ मार्केट की परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news