PM Kisan: बजट से पहले 13वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, इस बार मिलेंगे पूरे 4000 रुपये!
Advertisement

PM Kisan: बजट से पहले 13वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, इस बार मिलेंगे पूरे 4000 रुपये!

PM Kisan Samman Nidhi Update: सरकार ने बजट (Budget 2023) से पहले बड़ा फैसला लिया है. अगर आप भी पीएम किसान स्कीम (pm kisan) का फायदा लेते हैं तो आपके खाते में इस बार पूरे 4000 रुपये आएंगे. कृषि मंत्रालय की ओर से लिस्ट जारी कर इस बार में बताया है. 

PM Kisan: बजट से पहले 13वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, इस बार मिलेंगे पूरे 4000 रुपये!

PM Kisan 13th Installment Date 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) स्कीम की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने बजट (Budget 2023) से पहले बड़ा फैसला लिया है. अगर आप भी पीएम किसान स्कीम (pm kisan) का फायदा लेते हैं तो आपके खाते में इस बार पूरे 4000 रुपये आएंगे. कृषि मंत्रालय की ओर से लिस्ट जारी कर इस बार में बताया है. 

किसे मिलेंगे 4000 रुपये?

केंद्र सरकार ने बताया है कि इस बार कई किसानों को 4000 रुपये देने का फैसला किया गया है. बता दें जिन भी लोगों को 12वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है या फिर किसी कारण से उनका पैसा अटक गया है तो इन लोगों को 12वीं और 13वीं किस्त का पैसा एक साथ ट्रांसफर किया जाएगा. 

पुरानी किस्त का भी मिलेगा पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन भी किसानों के खाते में पिछली किस्त का पैसा नहीं आया है उन लोगों अगली और पिछली दोनों ही किस्तों का पैसा एक साथ मिल सकता है. इस वजह से ही इन लोगों के खाते में पूरे 4000 रुपये आएंगे. 

26 जनवरी को आ सकता है पैसा
आपको बता दें पिछले साल सरकार ने 1 जनवरी को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी को करोड़ों किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. फिलहाल अभी तक सरकार की तरफ से तारीख की कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

पहले करवाएं e-KYC
इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि अभी भी जिन लोगों ने e-KYC नहीं कराई है उनके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. तो अभी तक जिन भी किसानों ने केवाईसी नहीं कराई है वह अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर इसे पूरा करा लें. इसके बाद ही आपको 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा. 

यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news