Piyush Goyal On FTA: पीयूष गोयल बोले, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द पूरी होने की उम्मीद: गोयल
Advertisement

Piyush Goyal On FTA: पीयूष गोयल बोले, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द पूरी होने की उम्मीद: गोयल

Piyush Goyal: पीयूष गोयल ने कहा क‍ि ब्रिटेन के साथ एफटीए की बातचीत आगे बढ़ चुकी है. मौजूदा व्यापार एवं निवेश मंत्री एनी मैरी के साथ हम नियमित संपर्क में हैं.

Piyush Goyal On FTA: पीयूष गोयल बोले, ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द पूरी होने की उम्मीद: गोयल

Piyush Goyal in ICAI: लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बातचीत जल्द पूरी होगी. गोयल ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, 'राजनीतिक स्तर पर बदलाव होने से इसमें (एफटीए को लेकर बातचीत पूरी होने में) कुछ हफ्तों की देरी भले हो लेकिन लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने के साथ मुझे उम्मीद है कि जो वक्त बेकार गया हम उसकी भरपाई कर लेंगे.'

31 अगस्त तक बातचीत पूरी करने की कोश‍िश थी
भारत के अधिकारी व्यापार समझौते पर बातचीत का समापन 31 अगस्त तक कर लेना चाहते थे. लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक स्तर पर हुए परिवर्तनों से इसमें और देरी हो सकती है. इसी साल जनवरी में दोनों देशों ने द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने की खातिर मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए बातचीत औपचारिक रूप से शुरू की थी. उस वक्त ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन थे और ट्रस विदेश मंत्री थीं.

भारत दुन‍िया के आकर्षक निवेश स्थलों में से एक
गोयल ने कहा, 'ब्रिटेन के साथ एफटीए की बातचीत आगे बढ़ चुकी है. मौजूदा व्यापार एवं निवेश मंत्री एनी मैरी के साथ हम नियमित संपर्क में हैं और हम भारत और ब्रिटेन के बीच अगले कुछ महीनों, संभवत: दीपावली तक समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं.' गोयल ने कहा कि भारत दुन‍िया के आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन गया है जो इस बात से जाहिर होता है कि विश्व के नेता और विकसित देश भारत में व्यापार और निवेश बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं और द्विपक्षीय समझौते करना चाहते हैं.

भारत और ब्रिटेन के बीच 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 17.5 अरब डॉलर हो गया जो 2020-21 में 13.2 अरब डॉलर था. 2021-22 में भारत से निर्यात 10.5 अरब डॉलर था जबकि आयात सात अरब डॉलर था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news