PM Nari Shakti Yojana: किसी भी योजना में पैसा लगाने या फॉर्म आदि भरने से पहले जरूरी है कि आप उसकी बारे में सही से जानकारी कर लें. कई यू-ट्यूब चैनल पर सरकारी योजनाओं के बारे में दावा किया जा रहा है.
Trending Photos
SBI Loan Without Guarantee: सोशल मीडिया के दिन पर दिन बढ़ते यूजर्स के बीच कई बार गलत खबरें वायरल हो जाती हैं. इसके कारण कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसलिए किसी भी योजना में पैसा लगाने या फॉर्म आदि भरने से पहले जरूरी है कि आप उसकी बारे में सही से जानकारी कर लें. इन दिनों कई यू-ट्यूब चैनल पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दावा किया जा रहा है.
हर महीने बेटियों को मिल रहे 2500 रुपये!
कई यू-ट्यूब चैनल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री कन्या सम्मान योजना' में हर महीने बेटियों को 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. यह पैसा सीधा बेटी के बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है. इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल पर यह भी दावा किया जा रहा है कि 'महिला स्वरोजगार योजना' के तहत सभी महिलाओं के खाते में सरकार एक लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर रही है. इससे महिलाएं अपना कारोबार कर सकती हैं.
बिना गारंटी और बिना ब्याज 25 लाख का लोन!
देश की सभी महिलाओं को सरकार की 'नारी शक्ति योजना' के तहत एसबीआई (SBI) बिना गारंटी और बिना ब्याज के 25 लाख रुपये का लोन दे रहा है. इस वायरल मैसेज और यू-ट्यूब चैनल पर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह योजना पूरे भारत की महिलाओं के लिए है.
Some YouTube channels provide details related to various government schemes, which do not exist in actuality.
Beware! Don't fall for content curated by fraudsters with malicious intent.
Follow these simple steps to counter such content. #PIBFacTree pic.twitter.com/VWB0PIf2B8
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 2, 2022
PIB ने ऐसी सभी योजनाओं को फर्जी बताया
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) इन वीडियो की तलाश के बाद एक वीडियो जारी कर इन सभी योजनाओं को फर्जी बताया है. पीआईबी की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया कि कुछ यू-ट्यूब चैनल्स पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, जो कि वास्तव में नहीं हैं. धोखेबाजों की तरफ से गलत भावना के साथ तैयार की गई ऐसी सामग्री के झांसे में न आएं.
पीआईबी की तरफ से यह भी बताया गया कि आप कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी इन वीडियो में बताई गई वेबसाइट पर शेयर न करें. साइबर क्राइम में लिप्त लोग आपकी पर्सनल डिटेल का मिस यूज कर सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर