Personal Loan: पर्सनल लोन फटाफट मिलने वाला लोन है. तत्काल पैसों की जरूरत हुई तो बिना कुछ गारंटी रखें आपको बैंकों से आसानी से लोन मिल जाता है. इस अनसिक्योर्ड लोन में बिना कुछ गिरवी रखे ही बैंक पैसे ले देती है. आसानी से मिल जाने वाले इस लोन की वजह से बैंकों की मुश्किल भी बढ़ रही है.
Trending Photos
Personal Loan: पर्सनल लोन फटाफट मिलने वाला लोन है. तत्काल पैसों की जरूरत हुई तो बिना कुछ गारंटी रखें आपको बैंकों से आसानी से लोन मिल जाता है. इस अनसिक्योर्ड लोन में बिना कुछ गिरवी रखे ही बैंक पैसे ले देती है. आसानी से मिल जाने वाले इस लोन की वजह से बैंकों की मुश्किल भी बढ़ रही है. छोटे पर्सनल लोन चुकाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. 10000 रुपये से कम चुकाने में लोगों के सबसे ज्यादा पसीने छूट रहे हैं. चूंकि ये लोन सिक्योर्ड नहीं होता इसलिए इसके डूबने की संभावना भी अधिक होती है.
छोटे लोन में डिफॉल्टर ज्यादा
छोटे लोन खासकर 10000 रुपये से छोटे लोन लेकर उसे न चुकाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सितंबर 25 की तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 से जून 2024 के बीच लोन नहीं चुकाने वाले कर्जदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. CRIF हाई मार्क और डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा फिनटेक बैरोमीटर की रिपोर्ट के मिताबिक दिसंबर 2023 और जून 2024 के बीच पर्सनल लोन न चुकाने वालों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है.
बैंकों से आगे NBFC
छोटे लोन बांटने में जितनी जल्दीबाजी बैंकों की रहती है, उतनी ही तेजी से ये लोन डूब भी रहे हैं. अगर बैंक और एनबीएफसी की बात करें तो छोटे लोन देने में NBFC सबसे आगे हैं. बैंकों के मुकाबले लोनों को एनबीएफसी से आसानी से लोन मिल जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक हाई रिस्क वाले लोन पोर्टफोलियो में कमी आई है, लेकिन कम मूल्य का लोन लेने वालों की संख्या में तेजी आई है.