NPS Latest Update: NPS खाता खोलने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे खुलेंगे अकाउंट, ये रहा तरीका
Advertisement

NPS Latest Update: NPS खाता खोलने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे खुलेंगे अकाउंट, ये रहा तरीका

NPS Update: एनपीएस खाता खोलने वालों के लिए बड़ी खबर है. इस अकाउंट को खोलने के नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब आप आसानी से सीकेवाईसी की मदद से NPS खाता खोल सकते हैं. आइये जानते हैं तरीका.

NPS Account By CKYC

NPS Account By CKYC: अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और एनपीएस खाता खोलना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एनपीएस खाता खोलने के नियम में बदलाव किया है. PFRDA ने कहा कि अब सेंट्रल केवाईसी (CKYC) के जरिए भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) खाता खोला जा सकता है.

PFRDA ने दी जानकारी 

PFRDA की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सीकेवाईसी (CKYC) के जरिए होने वाली पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी. दरअसल, सीकेवाईसी में एक बार ही केवाईसी कराने की जरूरत होती है. इसके बाद, सीकेवाईसीके बाद वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले संस्‍थानों में खाता खोलना आसान हो जाता है क्‍योंकि इसमें निवेशकों को केवाईसी के लिए दस्‍तावेज देने की जरूरत नहीं होती है.

एनपीएस खाता खोलना हुआ आसान 

फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सेंट्रल केवाईसी (CKYC) के बाद आप बार-बार अपने वित्तीय संस्था में KYC फॉर्म भरने से आजाद हो जाते हैं. अभी कुछ आल पहले ही केंद्र सरकार ने इस सुविधा को शुरू किया है. CKYC को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकन्स्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया यानी CERSAI मैनेज करती है. इसके तहत आपको महज एक नंबर में ही आपके पूरी केवाईसी की जानकारी मिल जाएगी.

CKYC से ऐसे खोलें एनपीएस खाता

1. इसके लिए आप सबसे पहले http://www.camsnps.com के रजिस्‍ट्रेशन पेज पर जाएं और वहां मांगी गई जानकारियां भरें.
2. अब ओपन न्‍यू अकाउंट पर क्लिक करें.
3. अब आपके दिए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगी उसे निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करें.
4. अगर पैन, जन्म तिथि और ईमेल/मोबाइल नंबर मेल खाते हैं, तो आपका केवाईसी विवरण स्क्रीन पर नजर आएगा.
5. अब सीकेवाईसी में उपलब्ध विवरण के साथ आगे बढ़ने के लिए 'यस' पर क्लिक करें.
6. अब आप आवेदक प्रकार और स्‍टेटस पर क्लिक करें.
7. अब यहां सब्‍सक्राइबर्स का नाम सीकेवाईसी में उपलब्ध नाम फ़ील्ड के सामने पॉप्युलेट होगा. सीकेवाईसी में दी गई जन्म तिथि भी नजर आएगी. इसके अलावा पिता का नाम, माता का नाम और लिंग आदि भी नजर आएंगे. इनको एडिट भी किया जा सकता है.
8. आपको बता दें कि सीकेवाईसी में उपलब्ध ग्राहक का पता भी एड्रेस फ़ील्ड के सामने अपने आप भरा मिलेगा.
9. सभी मांगे गए डेटा दर्ज करने के बाद, सेव डिटेल पर क्लिक करें. ऐसा करने पर अकनॉवलेजमेंट नंबर जेनेरेट होगा.
10. ये अकनॉवलेजमेंट नंबर एसएमएस और ईमेल के माध्‍यम से सब्‍सक्राबर को भेजा जाएगा.
11. सीकेवाईसी में उपलब्‍ध सब्‍सक्राइबर्स की फोटो स्‍क्रीन पर आएगी और हस्ताक्षर भी ऑटो-पॉप्युलेट होंगे.

इस तरह से आप आसानी से घर बैठे अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं.

Trending news