19 से 23 जनवरी तक खास मौका... सिर्फ 14,000 होगा मुनाफा! आ गया एक और IPO
Advertisement

19 से 23 जनवरी तक खास मौका... सिर्फ 14,000 होगा मुनाफा! आ गया एक और IPO

Epack Durable IPO: अगर आप भी IPO मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कल से मार्केट में एक और कंपनी का IPO ओपन हो रहा है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं.

19 से 23 जनवरी तक खास मौका... सिर्फ 14,000 होगा मुनाफा! आ गया एक और IPO

Epack Durable IPO: अगर आप भी IPO मार्केट में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कल से मार्केट में एक और कंपनी का IPO ओपन हो रहा है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं. मार्केट में एसी के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है. इस आईपीओ में आपको करीब 14,000 रुपये का निवेश करना होगा. 

चेक करें IPO की डिटेल्स - 

कब ओपन हो रहा आईपीओ - 19 जनवरी 2024
कब क्लोज होगा आईपीओ - 23 जनवरी 2024
मिनिमम निवेश - 14170 रुपये
लॉट साइज - 65
प्राइस बैंड - 218-230 रुपये
इश्यू साइज - 640.05 करोड़

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी IPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज की रकम चुकाने के लिए करेगी. इसके साथ ही कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पैसों का इस्तेमाल होगा. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 83.40 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 24 जनवरी को कर सकती है. वहीं, शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग 29 जनवरी 2024 को हो सकती है. 

लीड मैनेजर्स

एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर, ICICI सिक्योरिटीस कंपनी के लीड मैनेजर्स हैं. वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं. 

क्या है कंपनी का कारोबार?

अगर कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो ईपैक ड्यूरेबल एसी बनाने वाली कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाती है. यह कंपनी ब्लू स्टार, वोल्टास, Daikin समेत कई कंपनियों के लिए काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर-ग्राइंडर, वाटर डिस्पेंसर के लिए भी पार्ट्स बनाने का काम करती है. 

Trending news