Multibagger Stock: बाजार में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले! 1 लाख बन गए 7.50 लाख, मिला मोटा फायदा
Advertisement
trendingNow11330412

Multibagger Stock: बाजार में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले! 1 लाख बन गए 7.50 लाख, मिला मोटा फायदा

Stock Market Update: अगर आप भी स्टॉक मार्केट से पैसा बनाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को कैसे लखपति बना दिया है.

Multibagger Stock: बाजार में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले! 1 लाख बन गए 7.50 लाख, मिला मोटा फायदा

Multibagger stock: पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. अगर आप भी स्टॉक मार्केट से पैसा बनाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को कैसे लखपति बना दिया है.आज हम आपको एक ऐसे केमिकल स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 4 सालों में 650 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

23.50 के लेवल से बढ़कर 178 के स्तर पर पहुंचा शेयर
इस केमिकल स्टॉक का नाम डीप पॉलिमर्स है. इस कंपनी ने थोड़े ही समय में निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. यह स्मॉलकैप स्टॉक पिछले 4 सालों में 23.50 के लेवल से बढ़कर 178 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, इस स्टॉक का रिकॉर्ड लेवल 458.57 का है. 

पिछले एक साल में कैसा रहा कारोबार?
अगर पिछले एक साल का चार्ट देखेंगे तो 2 सितंबर 2021 को स्टॉक की वैल्यू 100.49 के लेवल पर थी. पिछले एक साल में शेयर की वैल्यू 67.43 फीसदी चढ़ी है. इस दौरान स्टॉक की कीमत 67.76 रुपये बढ़ी है. 

617 फीसदी से ज्यादा चढ़ा स्टॉक
पिछले दो सालों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक 36 रुपये के लेवल से बढ़कर 178 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस समय में शेयर में लगभग 400 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. यह स्टॉक पिछले 4 सालों में ₹23.50 के लेवल से बढ़कर ₹178 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है. इस स्टॉक में अबतक 617.18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 

1 लाख बन गए होंगे 7.50 लाख
अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस केमिकल स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो इस अवधि में ₹1 लाख ₹7.50 लाख हो गए होंगे.

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड
इस शेयर का पिछले 52 हफ्तों का रिकॉर्ड लेवल 458.57 रुपये है. वहीं, पिछले 52 हफ्ते का लो लेवल 93.14 रुपये है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news