Multibagger Stock To Buy: टाटा के इस जादुई शेयर में है दम, 1 लाख को बना दिया 2 करोड़, आपने खरीदा?
Advertisement

Multibagger Stock To Buy: टाटा के इस जादुई शेयर में है दम, 1 लाख को बना दिया 2 करोड़, आपने खरीदा?

Multibagger Stock To Buy: बिकवाली के माहौल में भी कुछ शेयर्स शानदार रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का जिसने शेयरों ने निवेशकों को 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. टाटा एलेक्सी के शेयर पिछले कुछ साल में 40 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आइये जानते हैं इसके प्राइस समेत सभी डिटेल्स.

 

Share Market Update

Multibagger Stock To Buy: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का ही रुख दिख रहा है. इस बीच भी कुछ मल्टीबैगर शेयर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर है - टाटा ग्रुप का टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi). टाटा एलेक्सी के शेयरों ने अपने निवेशकों पर धन की बरसात करते हुए 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, कंपनी के शेयर महज कुछ सालों में 40 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों ने इस साल में ही अब तक करीब 33 पर्सेंट का रिटर्न को दिया है. टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9420 रुपये है, जबकि टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4107.05 रुपये है.

1 लाख को बना दिए 2 करोड़

अब बात करते हैं प्रॉफिट की तो टाटा एलेक्सी के शेयर 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 38.88 रुपये के लेवल पर थे, जबकि 14 जुलाई 2022 कंपनी के शेयर को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी इस शेयर ने अब तक निवेशकों को  लगभग 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होता.

770 रुपये से 7700 के पार पहुंचा शेयर 

टाटा एलेक्सी के शेयर ने 2 साल में जबरदस्त छलांग लगाईं है. आप इसके शेयर की रफ़्तार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 771.50 रुपये पर थे, जो अभी यानी 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. अब अगर इस शेयर में किसी ने महज 26 महीने पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता. टाटा एलेक्सी का मार्केट कैप 48,300 करोड़ रुपये के करीब है. इस शेयर में आगे भी दम दिख रहा है.

Trending news