Multibagger Return: इस शेयर ने कर दिया कमाल 75 से 475 पर पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वाले 3 साल में बन गए अमीर
Advertisement
trendingNow11846366

Multibagger Return: इस शेयर ने कर दिया कमाल 75 से 475 पर पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वाले 3 साल में बन गए अमीर

Multibagger Return Shares: आज हम आपको प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd) के शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 साल में 535 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 

Multibagger Return: इस शेयर ने कर दिया कमाल 75 से 475 पर पहुंचा स्टॉक, पैसा लगाने वाले 3 साल में बन गए अमीर

Multibagger Stock 2023: वैसे तो शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स मल्टीबैगर (multibagger return) बन गए हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बायोटेक्नोलॉजी शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 74.9 रुपये से बढ़कर 485.75 के लेवल तक पहुंच गई है. इस शेयर का नाम प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Ltd) है. 28 अगस्त 2020 को इस कंपनी का शेयर 74.9 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. इस शेयर ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को 535 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

एक महीने में 57.95 रुपये चढ़ा स्टॉक
मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 485.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 13.55 फीसदी यानी 57.95 रुपये तक बढ़ गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 514.00 रुपये और लो लेवल 298.65 रुपये है. 

कितना है शेयर का RSI?
प्राज इंडस्ट्रीज स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.6 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

कितना रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट?
कंपनी ने जून 2023 तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व बढ़कर 748.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 735.4 करोड़ रुपये था. ऑपरेटिंग प्रोफाइल पहली तिमाही में बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 55.9 करोड़ रुपये था.

क्या है कंपनी का कारोबार?
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Limited) एक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी की बिजनेस लाइन में बायोएनर्जी, प्राज हाईप्योरिटी सिस्टम्स (पीएचएस), क्रिटिकल प्रोसेस इक्विपमेंट एंड स्किड्स (सीपीईएस), वेस्टवाटर ट्रीटमेंट और ब्रूअरी एंड बेवरेजेज शामिल हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news