RIL Market Cap: एक लाख के हो गए 55 लाख, मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ने न‍िवेशकों को कर द‍िया मालामाल
Advertisement
trendingNow12109774

RIL Market Cap: एक लाख के हो गए 55 लाख, मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ने न‍िवेशकों को कर द‍िया मालामाल

Reliance Industries Share Price: एक समय साल 2022 में र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर की कीमत 53 रुपये थी, जो क‍ि अपने अब तक के ऑल टाइम हाई 2,957.80 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर तब से लेकर अब तक न‍िवेशकों को 55 गुने से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है.

RIL Market Cap: एक लाख के हो गए 55 लाख, मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ने न‍िवेशकों को कर द‍िया मालामाल

Mukesh Ambani Networth: मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िमि‍टेड (RIL) का मार्केट कैप मंगलवार को चढ़कर लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसके साथ ही आरआईएल 20 लाख करोड़ का मार्केट कैप हास‍िल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई. कंपनी का शेयर 2,957.80 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एक द‍िन पहले शेयर 2928.95 के स्‍तर पर बंद हुआ. बुधवार को बाजार में ग‍िरावट के बीच भी र‍िलायंस के शेयर में तेजी देखी जा रही है और यह हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 19,85,255 करोड़ रुपये हो गया है.

एक लाख के हो गए 55 लाख

र‍िलांयस के शेयर ने शुरुआत से अब तक करीब 5500 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. र‍िलायंस के स्‍टॉक का शेयर बाजार में जुलाई 2002 में मूल्‍य 53.01 रुपये था. उस समय यद‍ि क‍िसी न‍िवेशक ने शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा तो यह आज बढ़कर करीब 54 लाख रुपये हो गया है. साल 2002 में 53.01 के ह‍िसाब से एक लाख रुपये में र‍िलायंस के 1886 शेयर म‍िले होंगे. यद‍ि उस न‍िवेशक ने इन शेयर को बेचा नहीं होगा तो ये 1886 शेयर (1886*2928.95=5,524,094) आज बढ़कर करीब 55 लाख रुपये के हो गए हैं.

कामयाबी के सफर पर र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज

ज‍िन न‍िवेशकों के पास र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर हैं, उनको प‍िछले कुछ सालों में ही बंपर र‍िटर्न म‍िला है. आरआईएल (RIL) का मार्केट कैप 19 साल पहले अगस्‍त 2005 में एक लाख करोड़ के पार पहुंचा था. इसके 12 साल बाद जुलाई 2017 में कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5 लाख करोड़ पर पहुंच गया. 2019 में कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10 लाख करोड़ और 2021 में 15 लाख करोड़ हो गया. अब फरवरी में कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. हालांक‍ि बाद में इसमें कुछ ग‍िरावट आई है.

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज की शुरुआत

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ल‍िमिटेड की शुरुआत 1973 में धीरूभाई अंबानी ने की थी. उन्‍होंने उस समय 'विमल' ब्रांड के नाम से इंड‍ियन टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री में क्रांति ला दी थी. कंपनी 29 नवंबर 1995 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ल‍िस्‍टेड हुई. साल 2016 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Jio) की शुरुआत की गई. इस टेलीकॉम कंपनी ने सस्ती और हाई-स्पीड 4G सर्व‍िस के दम पर इंड‍ियन टेलीकॉम सेक्टर की सीरत को बदल द‍िया.

देश की टॉप 10 कंपनी

पिछले दो हफ्ते में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप करीब एक लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. मार्केट कैप के लिहाज से 10 प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बनी हुई है. मार्केट कैप के मामले में आरआईएल के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोस‍िस, एलआईसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का नंबर है.

Trending news