Mukesh Ambani Daughter: मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे रईस शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने 83.9 अरब डॉलर बताई है. वह अन्य क्षेत्रों में अब अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं. काफी वक्त तक वह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शुमार रहे.
Trending Photos
Mukesh Ambani Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. हाल फिलहाल में उन्होंने कई नए कारोबारों में निवेश करने का फैसला लिया है. अब भारत के इस नामी दिग्गज का फोकस एक बड़ी विदेशी कंपनी पर है. इस कंपनी का नाम है थ्राइव कैपिटल (Thrive Capital). इसको साल 2009 में Josh Kushner ने शुरू किया था.
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि थ्राइव कैपिटल में करीब 3.3 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में मुकेश अंबानी के अलावा फ्रांस के Xavier Niel और ब्राजील के Jorge paulo lemann भी शामिल हैं. ये भी कंपनी में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं. साथ ही Walt Disney के CEO Robert Iger और KKR & Co के फाउंडर Henry Kravis भी रेस में शामिल हैं.
इतने मिलियन डॉलर खर्च करेंगे अंबानी
ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट में आगे कहा, 'मुकेश अंबानी को थ्राइव कैपिटल में 3.3 परसेंट स्टेक खरीदने के लिए 175 मिलियन डॉलर खर्च करने होंगे. इस समझौते में थ्राइव कैपिटल की वैल्यू 5.3 अरब डॉलर लगाई गई है. साल 2021 में इसकी वैल्यू 3.6 अरब डॉलर थी. उस वक्त कंपनी ने कुछ हिस्सेदारी गोल्डमैन सेक्स समूह को बेच दी थी. लेकिन बाद में वापस ले ली थी.'
अमीरों की लिस्ट में यहां हैं मुकेश अंबानी
बता दें कि फिलहाल मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे रईस शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने 83.9 अरब डॉलर बताई है. वह अन्य क्षेत्रों में अब अपने कारोबार को विस्तार दे रहे हैं. काफी वक्त तक वह दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शुमार रहे. लेकिन कुछ दिनों पहले उनको काफी नुकसान झेलना पड़ा और वह अमीरों की सूची से बाहर हो गए. पिछले 24 घंटे में उनको 838 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है.
बात करें थ्राइव इन्वेस्टमेंट फर्म की तो उसने कम्पास इंक, ओपेनडोर टेक्नोलॉजीज इंक, ऑस्कर हेल्थ इंक, सेलिब्रिटी किम कार्दशियां, हिम्स एंड हर्स हेल्थ इंक, यूनिटी सॉफ्टवेयर इंक, एफर्म होल्डिंग्स इंक समेत विभिन्न कंपनियों में निवेश किया है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं