Kushal Pal Singh Net Worth: आर्मी छोड़ ससुर की कंपनी में घुस गया यह शख्‍स, आज है देश का सबसे अमीर ब‍िल्‍डर
Advertisement
trendingNow11796363

Kushal Pal Singh Net Worth: आर्मी छोड़ ससुर की कंपनी में घुस गया यह शख्‍स, आज है देश का सबसे अमीर ब‍िल्‍डर

Who is KP Singh: केपी सिंह यूपी के बुलंदशहर ज‍िले के रहने वाले हैं. उनका जन्म फेमस वकील चौधरी मुख्तार सिंह के घर में हुआ था. सिंह ने मेरठ कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद यूके में एयरोनॉट‍िकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

Kushal Pal Singh Net Worth: आर्मी छोड़ ससुर की कंपनी में घुस गया यह शख्‍स, आज है देश का सबसे अमीर ब‍िल्‍डर

Business ka Baazigar: नौकरी छोड़कर ब‍िजनेस करने की ख्‍वाह‍िश तमाम लोगों की होती है. लेक‍िन कम ही लोग इसमें कामयाब हो पाते हैं. अरबपति कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) की वर्क‍िंग लाइफ बहुत सफल है. प्रॉपर्टी टाइकून कुशल पाल सिंह 1961 में सेना की नौकरी छोड़ने के बाद 1946 में ससुर के द्वारा शुरू की गई डीएलएफ लिमिटेड में शामिल हो गए. इस कंपनी के काम को आगे बढ़ाते हुए कुशलपाल स‍िंह ने किसानों से जमीन खरीदी. इस जमीन का प्रयोग उन्‍होंने डीएलएफ सिटी बनाने में क‍िया. आउटर दिल्ली में डीएलएफ का हेड ऑफ‍िस है. इसके चेयरमैन उनके बेटे राजीव हैं. डीएलएफ देश में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है.

50 साल से ज्‍यादा चेयरमैन रहे

कुशल पाल सिंह ने अगस्त 2017 में डीएलएफ ने अपने किराये के कारोबार का तीसरा हिस्सा जीआईसी, सिंगापुर को 1.9 बिलियन डॉलर में बेच दिया. डीएलएफ और जीआईसी ने एक डीलक्स रेज‍िडेंश‍ियल डेवलपमेंट को द‍िल्‍ली में 2022 में पेश किया था. 50 साल से ज्‍यादा समय तक चेयरमैन के रूप में काम करने के बाद सिंह जून 2020 में र‍िटायर हो गए. वह फ‍िलहाल डीएलएफ के मानद चेयरमैन हैं.

केपी सिंह कौन हैं?
केपी सिंह यूपी के बुलंदशहर ज‍िले के रहने वाले हैं. उनका जन्म फेमस वकील चौधरी मुख्तार सिंह के घर में हुआ था. सिंह ने मेरठ कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद यूके में एयरोनॉट‍िकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. यूके में ब्रिटिश ऑफ‍िसर सर्व‍िस स‍िलेक्‍शन बोर्ड ने उन्हें इंड‍ियन आर्मी के ल‍िए चुना. 1951 में उन्हें डेक्कन हॉर्स में कमीशन प्राप्त हुआ.

देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट मुगल
हालांक‍ि केपी स‍िंह के मन में कुछ और ही करने का था और उन्होंने 1960 में अमेरिकन यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए काम करना शुरू किया. इसके कुछ समय बाद 1979 में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड से विलय के बाद, उन्होंने प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में चौधरी रघुवेंद्र सिंह का स्थान लिया. देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट मुगल कुशल पाल सिंह (केपी सिंह) 2008 में फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में आठवें नंबर पर थे.

केपी सिंह की नेट वर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार डीएलएफ सिटी बनाने के ल‍िए पहचान बनाने वाले केपी सिंह की फ‍िलहाल कुल संपत्‍त‍ि करीब 11.1 बिलियन डॉलर (90,000 करोड़ रुपये) है. गुरुग्राम में कई भूकंप प्रतिरोधी ऑफ‍िस स्‍पेस, आवासीय प्रोजेक्‍ट, र‍िटेल सेंटर और गुरुग्राम में तमाम मनोरंजक सुविधाओं का न‍िर्माण करने का काम केपी सिंह का ही है.

Trending news