BSE Market Cap: चार ट्रिलियन डॉलर पर अब शेयर मार्केट से आया अहम अपडेट, पहली बार टच किया ये आंकड़ा
Advertisement

BSE Market Cap: चार ट्रिलियन डॉलर पर अब शेयर मार्केट से आया अहम अपडेट, पहली बार टच किया ये आंकड़ा

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिली है और अब कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा होने का भी असर देखने को मिला है. इस असर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप काफी बढ़ गया है और अहम स्तर के पार जा चुका है. आइए जानते हैं अहम अपडेट...

BSE Market Cap: चार ट्रिलियन डॉलर पर अब शेयर मार्केट से आया अहम अपडेट, पहली बार टच किया ये आंकड़ा

Share Market News: शेयर मार्केट को लेकर अब एक अहम अपडेट सामने आया है. शेयर बाजार ने अब एक नया आंकड़ा छुआ है और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. दरअसल, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है और बढ़कर एक अहम स्तर के पार हो चुका है. बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार बुधवार को 4 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

बीएसई मार्केट कैप

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 305.44 अंक चढ़कर 66,479.64 पर रहा. बाजार के सकारात्मक रुख के दम पर बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सुबह के कारोबार में 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो बाद में 83.31 की विनिमय दर पर चार हजार अरब अमेरिकी डॉलर में तब्दील हो गया.

सेंसेक्स में दिखा इजाफा

सेंसेक्स इस साल अभी तक 5,540.52 अंक यानी 9.10 प्रतिशत बढ़ चुका है. सूचकांक पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 50.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक इस साल 15 सितंबर को 67,927.23 के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था. अन्य बाजारों में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग ऐसे बाजार हैं जिनका बाजार पंजीकरण 4000 अरब डॉलर से अधिक है.

इतनी हुई ग्रोथ

बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 24 मई 2021 को 3000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को छू गया था. 28 मई 2007 को यह 1000 अरब डॉलर के पार पहुंचा था. उसे 1000 अरब डॉलर से 1500 अरब डॉलर का सफर तय करने में 2,566 दिन यानी सात साल से अधिक समय लगा. छह जून 2014 को उसने 1500 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ. फिर 1130 दिन बाद 10 जुलाई 2017 को बाजार पूंजीकरण 2000 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा. बाजार पूंजीकरण 1,255 दिन बाद 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. (इनपुट: भाषा)

Trending news