Kanwar Yatra 2022: रेलवे ने कांवर यात्रियों के लिए शानदार पहल की है. उत्तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया है. आइये जानते हैं ट्रेन का पूरा शेड्यूल.
Trending Photos
Indian Railways Latest Update: सावन का महीना शुरू होते ही शिव भक्त कांवर यात्रा शुरू कर देते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. सभी राज्य सरकारें इन श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसी के साथ रेलवे भी कांवड़ यात्रियों के लिए मौजूदा ट्रेनों में कोच बढ़ोतरी से लेकर अनारक्षित कांवड़ स्पेशल ट्रेन (Kanwar Special Train) तक चला रहा है. अगर आप भी इस सावन कांवर यात्रा करने वाले हैं तो इन ट्रेनों को देख सकते हैं. आइये देखते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल.
यहां देखिए क्या है शेड्यूल?
उत्तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया है. इन गाड़ियों की डिटेल यहां दी जा रही है.
Train No-04018 : दिल्ली जंक्शन.- हरिद्वार दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल तत्काल प्रभाव से 27 जुलाई तक हर दिन चलेगी. यह रेलगाड़ी दिल्ली जं. से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 00.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
Train No-04017 : हरिद्वार- दिल्ली जं.दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल रेलगाड़ी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हर दिन चलेगी. यह ट्रेन हरिद्वार से मध्यरात्रि 01.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 08.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
जानिए कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
अब बात करते हैं ये ट्रेन कहां-कहां रुकेगी? सामान्य श्रेणी के कोचों वाली Train No-04018/04017 दिल्ली जं.-हरिद्वार-दिल्ली जं. दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्पेशल मार्ग में दिल्ली शाहदरा, गोकलपुर सबोली हॉल्ट, बेहटा हाज़ीपुर, नोली, नुश्रताबाद खरखर, गोलनथरा, फखरपुर हॉल्ट, खेकड़ा, सन्हेरा हॉल्ट, अहेरा हॉल्ट, बागपत रोड, सुजरा, अलवरपुर, बरका, बडौत, बाओली, कासिमपुर खेडी, बुधपुर, असारा हाल्ट, ऐलम, कांधला, खण्डरवाली, गुजरावाला, शामली, सिलावर, हिंद मोटर, हरीशपुर, थाना भवन, ननौता, सोना अर्जुनपुर, रोयापुरम, भानखला हॉल्ट, मनानी, टपरी, रूडकी और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. अगर आप इन रूट्स में कांवर यात्रा करना चाहते हैं तो ये ट्रेन आपके लिए सटीक है.