Indian Railways: रेलवे के यात्र‍ियों को सौगात, प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्‍म; अब मौजूदा दरों पर मिलेगा चाय-पानी
Advertisement
trendingNow11263869

Indian Railways: रेलवे के यात्र‍ियों को सौगात, प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्‍म; अब मौजूदा दरों पर मिलेगा चाय-पानी

Indian Railways on Service Charge: भारतीय रेलवे की तरफ से राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन में चलने वाले यात्र‍ियों को बड़ी राहत दी गई है. अब इन ट्रेनों में आपको चाय और पानी नॉर्मल प्राइज पर ही म‍िलेगा जबक‍ि खाने और नाश्‍ते पर सर्व‍िस चार्ज देना होगा.

Indian Railways: रेलवे के यात्र‍ियों को सौगात, प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्‍म; अब मौजूदा दरों पर मिलेगा चाय-पानी

Indian Railways Says No Service Charge: अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. रेल मंत्रालय ने (Indian Railways) यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाले सर्विस चार्ज (Service Charge) को खत्म कर द‍िया है. रेल मंत्रालय ने इस संबंध में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सर्कुलर भी जारी कर द‍िया है. आपको बता दें इस न‍ियम के लागू होने के पहले तक ट्रेन से यात्रा के दौरान खाने-पीने का ऑर्डर करने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) 50 रुपये का सर्विस चार्ज लेता है.

इन ट्रेनों के यात्र‍ियों को देना होता था सर्व‍िस चार्ज
अब नए न‍ियम के तहत सर्व‍िस चार्ज से उन यात्र‍ियों को छूट म‍िलेगी ज‍िन्‍होंने टिकट बुक‍िंग के समय खाने का ऑप्शन नहीं चुना है. उनको अब चाय-पानी मौजूदा कीमत पर ही मि‍लेगा. लेकिन नाश्ता और खाने के ल‍िए बतौर सर्व‍िस चार्ज 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. अभी तक 50 रुपये का सर्व‍िस चार्ज राजधानी, दूरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने पर लगता था. हालांक‍ि नाश्‍ते और खाने पर पहले की तरह ही सर्व‍िस चार्ज देना होगा.

सर्व‍िस चार्ज की मांग करना गलत
रेलवे की तरफ से यह कदम उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी क‍िए जाने के बाद उठाया गया है. प‍िछले द‍िनों उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था क‍ि सर्व‍िस चार्ज की मांग करना गलत है. किसी भी होटल या रेस्तरां की तरफ से सर्व‍िस चार्ज नहीं लगाया जाना चाहिए.

सर्विस चार्ज लगाने पर पाबंदी
आपको बता दें इसी महीने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने सेवा शुल्‍क को लेकर आदेश द‍िए थे. सीसीपीए ने बिल में खुद से लगाए जाने वाले सर्विस चार्ज पर पाबंदी लगा दी है. इस आदेश के बाद होटल और रेस्टोरेंट ग्राहक को सर्विस चार्ज देने के ल‍िए मजबूर नहीं कर सकते. यह ग्राहक का अपना न‍िर्णय होगा क‍ि वह सर्व‍िस चार्ज देता है या नहीं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news