Bank Q3 Result: इस बैंक की हुई बल्ले-बल्ले, प्रॉफिट हो गया दोगुना, इस चीज में भी इजाफा
Advertisement

Bank Q3 Result: इस बैंक की हुई बल्ले-बल्ले, प्रॉफिट हो गया दोगुना, इस चीज में भी इजाफा

IDFC First Bank: वहीं बैंक की कुल आय 7,064.30 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,197.79 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक के पास उपभोक्ता जमा 44 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Bank Q3 Result: इस बैंक की हुई बल्ले-बल्ले, प्रॉफिट हो गया दोगुना, इस चीज में भी इजाफा

Bank: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इसी बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 605 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि परिचालन राजस्व बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका लाभ 281 करोड़ रुपये रहा था.

बैंक
वहीं बैंक की कुल आय 7,064.30 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,197.79 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक के पास उपभोक्ता जमा 44 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया. आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 2.96 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले 3.96 प्रतिशत थी. शुद्ध एनपीए भी बेहतर होकर 1.03 प्रतिशत हो गया जो साल भर पहले 1.74 प्रतिशत था.

शुद्ध ब्याज आय
बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 2,580 करोड़ रुपये हो गई. शुल्क एवं अन्य आय भी 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,117 करोड़ रुपये हो गई. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने कहा, "हमने तीसरी तिमाही में 605 करोड़ रुपये का अपना सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है. हमारा इक्विटी पर रिटर्न भी मजबूती के साथ दहाई अंक में पहुंच गया है."

हुआ इतना घाटा
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,635 करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news