मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow12603159

मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला

Hindenburg Research and Adani: अडानी ग्रुप को अपनी रिपोर्ट से हिला देने वाले हिंडरबर्ग रिसर्च के फाउडंर नाथन एंडरसन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला

Hindenburg Research Founder: हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है. यह वही कंपनी है, जिसकी एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की बैंड बजा दी थी. साथ ही पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने सोशल मीडिया X पर पोस्‍ट करके कंपनी बंद करने का अपना फैसला बताया है. इस पोस्‍ट में मानो एंडरसन ने अपनी पूरी जिंदगी को खोल कर रख दिया है.

पिछले साल ही ले लिया था फैसला

नाथन एंडरसन ने अपनी पोस्‍ट में बताया कि मैंने पिछले साल के अंत में ही अपने परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ ये बात शेयर की थी कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का निर्णय ले रहा हूं. हमने जो विचार या मकसद तय किए थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे खत्म करना ही था. आज आखिरी मामलों को नियामकों के साथ शेयर करने के बाद वो दिन आ गया है, जब मैं पूरी दुनिया के सामने अपना यह फैसला रख रहा हूं.

ये भी पढ़ें-  थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'

संघर्ष भी उपलब्धियां भी  

एंडरसन ने अपनी इस इमोशनल पोस्‍ट में अपने जीवन का पूरा सफर समेटने की कोशिश की है. उन्‍होंने अपना संघर्ष भी बताया और उपलब्धियां भी बताईं. एंडरसन ने अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया, ''मुझे शुरू में नहीं पता था कि क्या कोई संतोषजनक रास्ता खोजना संभव होगा, यह एक आसान विकल्प नहीं था, लेकिन मैं खतरे को आंक नहीं पाया और बहुत तेजी से इस काम की ओर आकर्षित हुआ. जब मैंने इसे शुरू किया तो मुझे डाउट था कि क्या मैं इसके लिए सक्षम हूं. क्योंकि मेरे पास पारंपरिक अनुभव नहीं था. मेरे कोई भी रिश्तेदार इस क्षेत्र में नहीं हैं. मैं एक सरकारी स्कूल में गया था. मैं एक चालाक विक्रेता नहीं हूं. मुझे पहनने के लिए सही कपड़ों के बारे में नहीं पता है. मैं गोल्फ नहीं खेल सकता. मैं कोई सुपरह्यूमन नहीं हूं, जो 4 घंटे की नींद लेकर काम कर सकता है.''

यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

नौकरियों में मेरी अनदेखी हुई, बिना पैसे के हिंडनबर्ग शुरू किया

नाथन ने लिखा, ''अपनी ज्‍यादातर नौकरियों में मैं एक अच्छा कर्मचारी था, लेकिन ज्‍यादातर में मेरी अनदेखी की जाती थी. जब मैंने ये काम शुरू किया तो मेरे पास पैसे नहीं थे. गेट से बाहर निकलते ही 3 मुकदमे लगने के बाद मेरे पास बचे पैसे भी खत्म हो गए. अगर मुझे विश्व स्तरीय व्हिसलब्लोअर वकील ब्रायन वुड का समर्थन न मिलता, जिन्होंने मेरे वित्तीय संसाधनों की कमी के बावजूद मामले को संभाला, तो मैं शुरूआती लाइन पर ही असफल हो जाता. मेरा काम एक नवजात बच्चा था और उस समय मुझे बेदखली का सामना करना पड़ रहा था. मैं डरा हुआ था, लेकिन जानता था कि अगर मैं आगे नहीं बढ़ा तो मैं टूट जाऊंगा. मेरे पास एकमात्र विकल्प आगे बढ़ते रहने का ही था.''

नकारात्मकता के आगे झुकना आसान

एंडरसन ने अपनी पोस्‍ट के अगले हिस्‍से में एक बड़ा संकेत देते हुए कहा, ''नकारात्मक विचारों के आगे झुकना और दूसरों की सोच पर विश्वास करना बहुत आसान है, खासकर तब, जब चीजें खराब लगती हैं, लेकिन इससे निकलना संभव है. मैं इसे लेकर भावुक था और मैंने अपने डर और असुरक्षाओं के बावजूद इसे आगे बढ़ने दिया. और फिर यह धीरे-धीरे फलने-फूलने लगा. एक-एक करके, और बिना किसी क्लियर प्लानिंग के हमने 11 अविश्वसनीय लोगों की एक टीम बनाई. वे सभी स्मार्ट, केंद्रित और काम करने में मजेदार हैं. वैसे वे बेहद विनम्र हैं लेकिन जब इस क्षेत्र की बात आती है, तो वे निर्दयी होते हैं. मेरी टीम के लोग विश्व स्तरीय काम करने में सक्षम हैं.''

 

हमने साम्राज्‍य हिला डाले

हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर ने कहा कि हम सभी ने सटीकता और सबूतों पर फोकस किया. हमने ऐसी लड़ाइयां लड़ीं जो हममें से किसी भी व्यक्ति से कहीं बड़ी होती हैं. धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और नकारात्मकता अक्सर भारी लगती है. लेकिन हमने कर दिखाया. हमने कई साम्राज्‍य हिला डाले.'' बता दें कि इनमें अडानी ग्रुप भी शामिल था, जिसके खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने ग्रुप को बहुत नुकसान पहुंचाया.

बंद करना व्‍यक्तिगत निर्णय

हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने को फाउंडर एंडरसन ने एक व्‍यक्तिगत निर्णय बताया. नाथन एंडरसन ने कहा, ''इस फैसले के पीछे कोई खास बात नहीं है. ना ही कोई बड़ा मुद्दा है. अभी हम अगले 6 महीनों तक काम करेंगे. इसमें मैं हमारे मॉडल के हर पहलू और हम अपनी जांच कैसे करते हैं, इसे ओपन करने के लिए सामग्री और वीडियो की एक श्रृंखला पर काम करने की योजना बना रहा हूं.'' एंडरसन ने अपनी इस पोस्‍ट में अपने दोस्‍तों और पूरी टीम को धन्‍यवाद भी दिया.

 

Trending news