Multibagger Share: 2 रुपये से भी कम के शेयर ने जलाई द‍िमाग की बत्‍ती, 1 लाख के हो गए 10 करोड़
Advertisement
trendingNow11381324

Multibagger Share: 2 रुपये से भी कम के शेयर ने जलाई द‍िमाग की बत्‍ती, 1 लाख के हो गए 10 करोड़

Havells India Share Price: अगर आप अब यह सोच रहे हैं क‍ि इनवेस्‍ट नहीं क‍िया और आपको देर हो गई तो ऐसा नहीं है. एक्‍सपर्ट की सलाह पर आप शेयर बाजार में अब भी न‍िवेश कर सकते हैं. हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं ज‍िसने सीधा 1000 गुना र‍िटर्न द‍िया है.

Multibagger Share: 2 रुपये से भी कम के शेयर ने जलाई द‍िमाग की बत्‍ती, 1 लाख के हो गए 10 करोड़

Multibagger Stock: शेयर बाजार में फर्श से अर्श पर और अर्श से फर्श पर पहुंचाने में टाइम नहीं लगता. यह ऐसे हजारों उदाहरण है जो कम समय में ही शीर्ष पर पहुंच गए या शीर्ष से नीचे आ गए. कई शेयर ने न‍िवेशकों को रातोंरात मालामाल क‍िया है. ऐसे तमाम न‍िवेशक हैं जो लाखों इनवेस्‍ट करके करोड़ों के माल‍िक बन गए. अगर आप भी ऐसे क‍िसी शेयर में इनवेस्‍ट करते तो आज करोड़ों के माल‍िक होते.

न‍िवेशकों का पैसे 1000 गुना हो गया
यद‍ि आप यह सोच रहे हैं क‍ि आपने इनवेस्‍ट नहीं क‍िया और आपको देर हो गई तो ऐसा नहीं है. अभी भी आप एक्‍सपर्ट की सलाह से शेयर बाजार में न‍िवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देंगे ज‍िसने न‍िवेशकों के पैसे को 1000 गुना कर द‍िया है. यह शेयर 20 साल से भी कम के सफर में 1.37 रुपये से 1,347.90 रुपये पर पहुंच गया है.

1.37 से 1,347.90 रुपये तक का सफर
हम आज ज‍िस शेयर के बारे में बात कर रहे हैं वो शेयर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) का है. हैवेल्स के शेयर ने प‍िछले कुछ सालों में गजब का र‍िटर्न द‍िया है. इस शेयर ने 10000 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न देकर र‍िकार्ड बनाया है. कंपनी का शेयर 1.37 रुपये से बढ़कर 1,348 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1504.45 रुपये और लो 1,037 रुपये है.

10 हजार प्रत‍िशत का बंपर र‍िटर्न
हैवेल्स के शेयर पर नजर डालें तो यह स्‍टॉक 2 मई 2003 को BSE में 1.37 रुपये का था. लेक‍िन 4 अक्‍टूबर 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 25 रुपये चढ़कर 1,348 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. करीब 19 साल के दौरान शेयर ने 10000 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

एक लाख के 10 करोड़
2 मई 2003 को यद‍ि आपने हैवेल्स के शेयर में एक लाख रुपये का इनवेस्‍टमेंट क‍िया होगा और इसे सेल नहीं क‍िया होगा तो यह इस समय 10 करोड़ के करीब होगा. 6 मार्च 2009 को हैवेल्स का शेयर बीएसई में 10.61 रुपये के स्तर पर था. इस समय भी एक लाख रुपये का न‍िवेश करने वालों के रुपये बढ़कर डेढ़ करोड़ के करीब हो गए होते.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news