GST Collection: पहली तारीख को आई बड़ी खुशखबरी, GST से भरा सरकार का खजाना; बढ़कर यहां पहुंचा आंकड़ा
Advertisement
trendingNow12539369

GST Collection: पहली तारीख को आई बड़ी खुशखबरी, GST से भरा सरकार का खजाना; बढ़कर यहां पहुंचा आंकड़ा

GST Collection Record: अब तक का सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा था. रिटर्न भरने के बाद नेट जीएसटी कलेक्‍शन में 11 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होकर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गई.

GST Collection: पहली तारीख को आई बड़ी खुशखबरी, GST से भरा सरकार का खजाना; बढ़कर यहां पहुंचा आंकड़ा

GST Collection in November: जीएसटी कलेक्‍शन हर महीने नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. नवंबर महीने के जारी हुए आंकड़े में इसमें 8.5 प्रतिशत का उछाल आया है. यह बढ़त घरेलू लेनदेन से ज्‍यादा रेवेन्‍यू मिलने से नवंबर महीने में आई है. इसके बाद जीएसटी कलेक्‍शन 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया. 1 द‍िसंबर को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी कलेक्‍शन 34,141 करोड़ रुपये, स्‍टेट जीएसटी कलेक्‍शन 43,047 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और सेस 13,253 करोड़ रुपये रहा.

एक साल पहले 1.68 लाख करोड़ था

नवंबर महीने में कुल जीएसटी रेवेन्‍यू 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था. अक्टूबर महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्‍शन 9 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी कलेक्‍शन था. अब तक का सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा था. रिटर्न भरने के बाद नेट जीएसटी कलेक्‍शन में 11 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होकर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गई.

19,259 करोड़ के रिफंड जारी क‍िये गए
समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी रेवेन्‍यू 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर टैक्‍स से राजस्व करीब छह प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया. इस महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है. रिफंड एडजस्‍ट करने के बाद, नेट जीएसटी कलेक्‍शन 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया.

इससे पहले महीने अक्टूबर में केंद्र सरकार का जीएसटी कलेक्‍शन 33,821 करोड़ रुपये, स्‍टेट जीएसटी 41,864 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड आईजीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और सेस 12,550 करोड़ रुपये रहा. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-नवंबर के दौरान कलेक्‍शन 14.57 लाख करोड़ रुपये रहा. (इनपुट भाषा)

TAGS

Trending news