दशहरा-दीवाली में मिठास पड़ेगी महंगी! चीनी के दामों में हो सकती है बढ़ोत्तरी, सरकार ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow12448174

दशहरा-दीवाली में मिठास पड़ेगी महंगी! चीनी के दामों में हो सकती है बढ़ोत्तरी, सरकार ने बताई वजह

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है कि सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. फरवरी 2019 से ही यह दर 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है.

दशहरा-दीवाली में मिठास पड़ेगी महंगी! चीनी के दामों में हो सकती है बढ़ोत्तरी, सरकार ने बताई वजह

Sugar Price: केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है कि सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. फरवरी 2019 से ही यह दर 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है.

  1. Govt mulling increasing sugar MSP: अगामी त्योहारी सीजन के दौरान आम लोगों के लिए मिठास महंगी पड़ सकती है क्योंकि सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य यानी MSP बढ़ाने पर विचार कर रही है. खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कहा है कि सरकार 2024-25 सत्र के लिए एथनॉल की कीमत तथा चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने पर विचार कर रही है. 
  2. उन्होंने कहा कि एथनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है और पेट्रोलियम मंत्रालय इस मामले को देख रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. जो फरवरी 2019 में तय दर 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है.
  3. एथनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर
  4. उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे मानसून के कारण 2024-25 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन बेहतर लग रहा है. सरकार द्वारा तय की गई एथनॉल कीमतों में एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2022-23 (नवंबर-अक्टूबर) के बाद से बढ़ोतरी नहीं की गई है. मौजूदा समय में, गन्ने के रस से उत्पादित एथनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बी-हेवी और सी-हेवी शीरे से उत्पादित एथनॉल की कीमत क्रमशः 60.73 रुपये प्रति लीटर और 56.28 रुपये प्रति लीटर है. 
  5. (इनपुट-एजेंसी)

Trending news