Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड के टॉप डोनर्स, जिन्होंने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए
Advertisement

Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड के टॉप डोनर्स, जिन्होंने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए

Electoral Bond Donors Name: इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों के नाम पब्लिक हो चुके हैं. उनका पूरा डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. डेटा जारी होने के बाद टॉप डोनर्स की लिस्ट सामने आई है.

Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड के टॉप डोनर्स, जिन्होंने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए

Electoral Bond Top Donors List: इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) के आंकड़े सार्वजनिक हो चुके हैं. हर किसो को मालूम हो गया है कि ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा और दान दिया. जान लें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई (State Bank Of India) ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा चुनाव आयोग को दिया है. और उसके बाद चुनाव आयोग (EC) ने इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. डेट पब्लिक होने के बाद पता चला है कि कौन-कौन सी कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं और कितने पैसे खर्च किए हैं. आइए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की लिस्ट देखते हैं. इनमें कई नामी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

इलेक्टोरल बॉन्ड टॉप डोनर्स लिस्ट (Electoral Bond Top Donors List)

कंपनी का नाम इलेक्टोरल बॉन्ड की कीमत
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज 1,368 करोड़ रुपये
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 966 करोड़ रुपये
क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड 410 करोड़ रुपये
वेदांता लिमिटेड 400 करोड़ रुपये
हल्दिया एनर्जी लिमिटेड 377 करोड़ रुपये
भारती ग्रुप 247 करोड़ रुपये
एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 224 करोड़ रुपये
वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन 220 करोड़ रुपये
केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड 194 करोड़ रुपये
मदनलाल लिमिटेड 185 करोड़ रुपये
डीएलएफ ग्रुप 170 करोड़ रुपये
यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल 162 करोड़ रुपये
उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल 145.3 करोड़ रुपये
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 123 करोड़ रुपये
बिड़ला कार्बन इंडिया 105 करोड़ रुपये
रूंगटा संस 100 करोड़ रुपये
डॉ रेड्डीज 80 करोड़ रुपये
रश्मि सीमेंट लिमिटेड 63.5 करोड़ रुपये
श्री सिद्धार्थ इन्फ्रांटेक एंड सर्विसेज आईपी 60.1 करोड़ रुपये
इनफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 60 करोड़ रुपये
एनसीसी लिमिटेड 60 करोड़ रुपये
पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप 60 करोड़ रुपये
NATCO फार्मा लिमिटेड 57.25 करोड़ रुपये
DIVI S लेबोरेटरी लिमिटेड 55 करोड़ रुपये
द रैमको सीमेंट लिमिडेट 54 करोड़ रुपये
नवयुग इंजीनियरिंग 55 करोड़ रुपये
यूनाइटेड फॉस्फोरस इंडिया एलएलपी 50 करोड़ रुपये

 

Trending news