Edible Oil Price: कच्‍ची घानी तेल में ग‍िरावट, दुकानदारों ने क‍िया खेल; लोग महंगे में खरीदने को मजबूर
Advertisement
trendingNow11219111

Edible Oil Price: कच्‍ची घानी तेल में ग‍िरावट, दुकानदारों ने क‍िया खेल; लोग महंगे में खरीदने को मजबूर

Edible Oil Price: विदेशी बाजारों की मंदी के बीच घरेलू बाजार में भी तेल-ति‍लहन के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. सूत्रों ने कहना है क‍ि भाव में कमी आने के बावजूद भी ग्राहकों को एमआरपी की आड़ में सरसों का तेल महंगे रेट में बेचा जा रहा है. 

Edible Oil Price: कच्‍ची घानी तेल में ग‍िरावट, दुकानदारों ने क‍िया खेल; लोग महंगे में खरीदने को मजबूर

Edible Oil Price: विदेशी बाजारों में चल रही मंदी के कारण घरेलू बाजार में भी तेल-तिलहन के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है. सोमवार को लगभग सभी प्रमुख खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. बाजार सूत्रों का कहना है क‍ि मलेशिया एक्सचेंज में 2 प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग 1.5 प्रतिशत तक टूटा है. विदेशी बाजारों की गिरावट के कारण घरेलू बाजार (द‍िल्‍ली) में सभी तेल- तिलहनों के भाव दबाव में रहे. साथ ही अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट देखने को मिली.

लगातार घट रही सरसों की आवक

सूत्रों का कहना है क‍ि मंडियों में सरसों की आवक लगातार घट रही है. दूसरी तरफ बिनौला में कारोबार लगभग रुक गया है. कच्चे पाम तेल (CPO) और पामोलीन तेल में भी कारोबार न के बराबर है लेकिन डॉलर में इनके भाव मजबूत बने हुए हैं. मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के कारण सीपीओ और पामोलीन में भी गिरावट देखने को मिली, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज की गिरावट की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहनों के भाव नीचे आए.

महंगे रेट पर बेचा जा रहा सरसों का तेल

सूत्रों ने कहा कि सरसों की आवक घटने से रिफाइंड बनना कम हुआ है. इसे पूरी तरह से रोकने की जरूरत है क्योंकि आगामी बरसात और जाड़े के दिनों में सरसों की मांग बढ़ेगी. इसका इस्तेमाल विशेष रूप से उत्तर भारत में होता है. सूत्रों ने कहा कि सरसों तेल के मामले में थोक भाव घटने के बाद भी उपभोक्ताओं को 150-151 रुपये लीटर के बजाय एमआरपी की आड़ में इसे 190-210 रुपये लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है. सरकार को पहले एमआरपी व्यवस्था को दुरुस्त करने का इंतजाम करना चाहिये.

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव

सरसों तिलहन : 7,465-7,515 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
मूंगफली : 6,790 - 6,925 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) : 15,900 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,655 : 2,845 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी : 15,200 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सरसों पक्की घानी : 2,380-2,460 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी : 2,420-2,525 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी : 17,000-18,500 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली : 15,950 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर : 15,600 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला : 14,400 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला : 13,800 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) : 15,000 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली : 15,400 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला : 14,080 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्‍व‍िंटल.
सोयाबीन दाना : 6,850-6,950 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
सोयाबीन लूज 6,550 : 6,650 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.
मक्का खल (सरिस्का) : 4,010 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल.

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news