Muhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!
Advertisement
trendingNow11955941

Muhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!

Motilal Oswal Diwali Stocks: हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, एक्सपर्ट की तरफ से बताए गए ये 10 शेयर्स निवेशकों को अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इन शेयरों से 38 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. 

 

Muhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!

Muhurat Trading Stocks 2023: आज बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होनी है. चारों तरफ दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन आज के शुभ सेशन में आपको किन शेयरों पर दांव लगाना चाहिए? अगर आपके मन में भी कोई कंफ्यूजन है तो आज हम आपको बताएंगे. दिवाली के दिन निवेश करना काफी शुभ माना जाता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से 10 शानदार स्टॉक निकाले गए हैं, जिन पर निवेश करने की सलाह दी गई है. 

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, एक्सपर्ट की तरफ से बताए गए ये 10 शेयर्स निवेशकों को अगली दिवाली तक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इन शेयरों से 38 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है. 

एक साल में 10 फीसदी बढ़ा है मार्केट

आपको बता दें पिछली दिवाली से लेकर के इस साल तक शेयर मार्केट में करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ग्लोबल संकेतों, तिमाही नतीजों, इकोनॉमिक ग्रोथ और विदेशी निवेशकों के रुख के बीच बाजार में सालभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसके अलावा मिडकैप-स्मॉलकैप सेक्टर में करीब 40 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 

Diwali Stocks: दिवाली स्टॉक्स 2023

1. SBI
TGT - ₹700
Upside - 22 फीसदी

2. Titan
TGT - ₹3900
Upside - 19 फीसदी

3. M&M
TGT - ₹1770
Upside - 19 फीसदी

4. Cipla 
TGT - ₹1450
Upside - 21 फीसदी

5. Indian Hotels
TGT - ₹480
Upside - 22 फीसदी

6. Dalmia Bharat
TGT - ₹2800
Upside - 33 फीसदी

7. Kaynes Tech
TGT - ₹3100
Upside - 26 फीसदी

8. Raymond
TGT - ₹2600
Upside - 38 फीसदी

9. Spandana Sphoorty
TGT - ₹1100
Upside - 22 फीसदी

10. Restaurant Brands Asia
TGT - ₹135
Upside - 16 फीसदी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news