Luxury Homes Sale: नाइट फ्रैंक की तरफ से बताया गया सबसे ज्यादा बिक्री 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच कीमत वाले घरों की हुई. तिमाही के दौरान 29,827 यूनिट की बिक्री के साथ, इस सेग्मेंट का मार्केट शेयर 36 प्रतिशत रही.
Trending Photos
India Real Estate Q3 2023: कोरोना महामारी के बाद से देश में घर और फ्लैट की बिक्री नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच पहली बार एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले महंगे घरों की बिक्री 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों से ज्यादा हो गई. नाइट फ्रैंक की तरफ से जारी 'इंडिया रियल एस्टेट Q3 2023' (India Real Estate Q3 2023) रिपोर्ट में बताया गया कि इस तिमाही के दौरान भारत में बेचे गए घरों की संख्या 82,612 यूनिटी की बिक्री के साथ छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी तिमाही में बेची गई 73,691 यूनिट से 12 प्रतिशत ज्यादा है.
तिमाही बिक्री छह साल के हाई लेवल पर
नाइट फ्रैंक की तरफ से बताया गया सबसे ज्यादा बिक्री 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच कीमत वाले घरों की हुई. तिमाही के दौरान 29,827 यूनिट की बिक्री के साथ, इस सेग्मेंट का मार्केट शेयर 36 प्रतिशत रही. इस सेगमेंट में बिक्री साल-दर-साल 14 प्रतिशत बढ़कर 29,827 यूनिट हो गई. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि यह आंकड़ा इसलिए अहम है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के हाई लेवल पर है.
दिल्ली-एनसीआर में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 22,308 इकाई हो गई, यह एक साल पहले की समान अवधि में 21,450 इकाई थी. दिल्ली-एनसीआर में इसी अवधि में आवास बिक्री 11,014 यूनिट से 27 प्रतिशत बढ़कर 13,981 यूनिट हो गई. बेंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री 13,013 यूनिट से बढ़कर 13,169 इकाई हो गई. वहीं पुणे में यह बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 10,899 यूनिट से 13,079 यूनिट हो गई.
हैदराबाद में घरों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 7,900 यूनिट से 8,325 इकाई हो गई. अहमदाबाद में यह छह प्रतिशत बढ़कर 3,887 यूनिट से 4,108 इकाई हो गई. चेन्नई में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,685 इकाइयों से 3,870 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 1,843 इकाइयों से 3,772 इकाइयों पर पहुंच गई. नाइट फ्रैंक ने कहा, 'मांग के अनुरूप सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं.' (Input: PTI)