अगर व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िये ये 5 ऐलान... तो सैलरीड क्‍लास की लग जाएगी लॉटरी
Advertisement
trendingNow12606364

अगर व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िये ये 5 ऐलान... तो सैलरीड क्‍लास की लग जाएगी लॉटरी

Nirmala Sitharaman: इस बार बजट से पहले आम से लेकर खास लोगों को काफी उम्‍मीद है. इकोनॉमी को पटरी पर लाने के सरकार आयकर में राहत देने के साथ ही कुछ बड़े ऐलान भी कर सकती है. 

अगर व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िये ये 5 ऐलान... तो सैलरीड क्‍लास की लग जाएगी लॉटरी

Five Income Tax Changes Expected: फाइनेंश‍ियल ईयर 2025 का बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इस बार के बजट को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है. देश की इकोनॉमी इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रही है. ऐसे में इस साल के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों को उम्‍मीद है क‍ि सरकार ऐसी फैसले लेगी, ज‍िससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो और रोजगार के नए अवसर पैदा हो और निवेश के नए अवसर बनें. आज हम आपको लोगों की उन उम्‍मीदों के बारे में बात करेंगे, अगर सरकार ने उनका ऐलान कर द‍िया तो नौकरीपेशा की बल्‍ले-बल्‍ले हो जाएगी.

स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन बढ़कर एक लाख हो

जानकारों को मानना है क‍ि आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार को स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन को बढ़ावा देना चाह‍िए. प‍िछले कई साल से स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन की ल‍िम‍िट को बढ़ाने की मांग सैलरीड क्‍लास की तरफ से की जा रही है. अभी न्‍यूज टैक्‍स र‍िजीम और ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम के तहत स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन की ल‍िम‍िट अलग-अलग है. लोगों की मांग है क‍ि ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम के तहत स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन की ल‍िम‍िट 50000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की जानी चाह‍िए. इसी तरह न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में भी यह ल‍िम‍िट बढ़कर एक लाख होनी चाह‍िए. यद‍ि सरकार ऐसा करती है तो लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और वे ज्यादा खर्च करेंगे, जिससे देश की इकोनॉमी को फायदा होगा.

पांच लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्‍स
बजट 2025 से पहले लोगों की यह भी मांग है क‍ि सरकार की तरफ से इकोनॉमी को रफ्तार देने के लि‍ए आयकर से छूट की ल‍िमि‍ट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाए. अगर सरकार इस ल‍िमि‍ट को बढ़ाती है तो लोगों के हाथ में टैक्‍स फ्री इनकम ज्‍यादा आएगी और वह पहले से ज्‍यादा खर्च कर सकेंगे. सरकार का यह कदम लोअर और म‍िड‍िल क्‍लास इनकम वाले लोगों को सीधे फायदा पहुंचा सकता है.

80C के तहत न‍िवेश करने की छूट बढ़े
लोगों को यह भी उम्मीद है कि सरकार टैक्स से बचने के लिए मिलने वाली छूट की ल‍िम‍िट को और बढ़ा देगी. अभी आयकर के सेक्‍शन 80C के तहत लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स नहीं देना पड़ता. लेकिन लोगों को उम्मीद है कि सरकार आने वलो समय में इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर देगी. इससे लोग ज्यादा सेव‍िंग और निवेश कर सकेंगे, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. इससे देश की इकोनॉमी को भी फायदा होगा. साथ ही, सरकार से यह भी अपील की जा रही है कि साढ़े आठ लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं लिया जाए, जिससे म‍िड‍िल क्‍लास को राहत म‍िलेगी.

मह‍िलाओं के ल‍िए ज्‍यादा रोजगार की मांग
लोगों की मांग है क‍ि सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए, जिससे सभी को समान मौके म‍िलें. महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी के मौके मिलने चाह‍िए, जिससे देश का विकास होगा. सरकार को ऐसे नियमों में बदलाव करना चाहिए जिससे कंपनियों को महिलाओं को नौकरी देने के लिए प्रोत्साहन मिले. अभी सरकार कंपनियों को 25,000 रुपये से कम सैलरी पर नौकरी देने पर कुछ टैक्स छूट देती है, लेकिन इस ल‍िमि‍ट को बढ़ाकर 35,000 रुपये कर देना चाहिए. साथ ही, यद‍ि कोई कंपनी ज्यादा महिलाओं को नौकरी देती है तो उसे ज्यादा टैक्स छूट मिलनी चाहिए.

शेयर बाजार में न‍िवेश करने वालों को छूट म‍िलेगी?
जानकारों का यह भी तर्क है क‍ि यद‍ि सरकार शेयर बाजार में निवेश करने वालों को ज्यादा टैक्स छूट देगी तो लोगों के पास ज्यादा पैसा जमा होगा. इसका सीधा फायदा देश की इकोनॉमी को म‍िलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स के नियमों को आसान बनाना चाहिए और उन्हें दुनिया के दूसरे देशों के नियमों के अनुरूप बनाना चाहिए. इससे लोगों को निवेश करने में आसानी होगी. सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए जो लोगों को शेयर बाजार में लॉन्‍ग टर्म के ल‍िए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें. इन द‍िनों शेयर बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव आ रहा है, इसलिए सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए जिससे लोग शेयर बाजार में निवेश करने से डरें नहीं.

Trending news