Old Pension पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, फैसले से लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!
Advertisement
trendingNow11650575

Old Pension पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, फैसले से लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!

Old Pension Scheme News: ऐसे कर्मचारी ज‍िन्‍होंने सरकारी नौकरी 22 दिसंबर 2003 के बाद ज्वाइन की है उन सभी को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का फायदा नहीं मिलेगा. उन लोगों को नई पेंशन योजना में कवर किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को चुन सकते हैं.

Old Pension पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, फैसले से लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!

Old Pension Latest News: मोदी सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन (Old Pension Yojana) को लेकर बड़ा अपडेट द‍िया गया है. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और ओल्ड पेंशन स्‍कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. लंबे इंतजार के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को ओल्ड पेंशन योजना देने का फैसला लिया है. जी हां, अब आप पुरानी पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं. लंबे समय से देशभर में OPS की मांग चल रही थी. ज‍िस पर प‍िछले द‍िनों मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान क‍िया है.

ऐसे कर्मचारी चुन सकते हैं ओपीएस

पुरानी पेंशन योजना पर मिले अपडेट के अनुसार अगर किसी भी कर्मचारी की भर्ती 22 दिसबर 2003 के पहले हुई है तो उन सभी को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा. लेक‍िन ऐसे कर्मचारी ज‍िन्‍होंने सरकारी नौकरी 22 दिसंबर 2003 के बाद ज्वाइन की है उन सभी को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का फायदा नहीं मिलेगा. उन लोगों को नई पेंशन योजना में कवर किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को चुन सकते हैं.

31 अगस्त तक कर सकते हैं स‍िलेक्‍ट
ऐसे कर्मचार‍ियों के पास पुरानी पेंशन को चुनने का ऑप्शन 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. साथ ही सरकार की तरफ से बताया गया क‍ि योग्य कर्मचारी 31 अगस्त तक ओल्ड पेंशन योजना (OPS) के ऑप्शन को स‍िलेक्‍ट नहीं करते तो उनका नाम नई पेंशन योजना (New Pension Yojana) में जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार यद‍ि कोई कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना में जाने के विकल्प को स‍िलेक्‍ट कर लेता है तो उसको आखिरी ऑप्शन मान लिया जाएगा.

पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं?
पुरानी पेंशन योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है. इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है. जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news