Bank Holidays: जून में 10 दिन बैंकों की छुट्टी, 11 दिन नहीं खुलेंगे शेयर बाजार, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12265088

Bank Holidays: जून में 10 दिन बैंकों की छुट्टी, 11 दिन नहीं खुलेंगे शेयर बाजार, चेक कर लें पूरी लिस्ट

जून में बैंकों की छुट्टी को लेकर लिस्ट आ चुकी है. हर फाइनेंशियल ईयर से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिकों जून में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है. बैंक 10 दिन बंद रहेंगे.

bank holiday

Bank Holiday in June: जून में बैंकों की छुट्टी को लेकर लिस्ट आ चुकी है. हर फाइनेंशियल ईयर से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिकों जून में बैंकों की लंबी छुट्टी रहने वाली है. बैंक 10 दिन बंद रहेंगे. हालांकि राज्यों और शहरों के हिसाब से ये छुट्टियां रहती हैं.  ऐसे में अगर जून में आपको बैंक से जुड़े किसी काम के लिए ब्रांच जाना है तो बेहतर है कि आप लिस्ट देखकर घर से निकले.  

जून में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 

जून 2024 में बैंकों में 10 दिन कामकाज नहीं होगा. 3 दिन बैंकों की सरकारी छुट्टी के अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार के दिन भी बैंक बंद रहेंगे. महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ होने वाली है.  इसके अलावा जून में बकरीद/ईद-उल-अजहा, रज संक्रांति के मौके पर बंद रहेंगे. इसके अलावा 18 जून को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन, ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.  

कब-कब बंद रहेंगे बैंक  

2 जून: रविवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
8 जून: दूसरा शनिवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
9 जून: रविवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
15 जून: रज संक्रांति के मौके पर आइजोल और भुवनेश्वर के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
16 जून: रविवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.  
17 जून: बकरीद/ ईद-अजहा के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
18 जून:  बकरीद/ ईद-अजहा के चलते जम्मू-कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे.
22 जून: चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
23 जून: रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहते हैं. 
30 जून: रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

शेयर बाजार कब-कब बंद 

जून महीने में 11 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे. जून 2024 में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा. 10 दिन शनिवार-रविवार के अलावा 17 मई को बकरीद के दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा.  

Trending news