8 जनवरी का दिन खास... ये ऑटो कंपनी बायबैक करेगी शेयर्स! एक साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा
Advertisement
trendingNow12042340

8 जनवरी का दिन खास... ये ऑटो कंपनी बायबैक करेगी शेयर्स! एक साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा

Bajaj Auto Share Buyback: अब बजाज ऑटो शेयर बायबैक (Bajaj auto share buyback) करने का प्लान बना रही है. जी हां... अगर आपके पास में भी इस ऑटो कंपनी के शेयर्स हैं तो आप भी इसको कंपनी को बेच सकेंगे. कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 8 जनवरी 2024 को होगी, जिसमें शेयर्स बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. 

 

8 जनवरी का दिन खास... ये ऑटो कंपनी बायबैक करेगी शेयर्स! एक साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा

Bajaj Auto Share Buyback: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी ने अब बड़ा फैसला लेने जा रही है. अगर आपने भी अपने पोर्टफोलियो में बजाज ऑटो के शेयर्स (Bajaj Auto share price) को शामिल कर रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. अब बजाज ऑटो शेयर बायबैक (Bajaj auto share buyback) करने का प्लान बना रही है. जी हां... अगर आपके पास में भी इस ऑटो कंपनी के शेयर्स हैं तो आप भी इसको कंपनी को बेच सकेंगे. कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 8 जनवरी 2024 को होगी, जिसमें शेयर्स बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. 

कंपनी ने शेयर मार्केट के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद ही बजाज ऑटो के शेयर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद में बजाज ऑटो के शेयर्स 4.55 फीसदी यानी 302.95 रुपये की तेजी के साथ 6,968 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

7000 के लेवल को पार कर गया स्टॉक

आज शेयर बायबैक की खबर के बाद में बजाज ऑटो के शेयर्स 7000 के लेवल को भी पार कर गए. आज के कारोबार के दौरान 7036 के लेवल के भी आगे निकल गया. इस शेयर का रिकॉर्ड लेवल 7,059.85 है और 52 हफ्ते का लो लेवल 3,520.05 रुपये है. 

एक साल में 96 फीसदी बढ़ा है शेयर 

आपको बता दें पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 96.12 फीसदी यानी 3,415.15 रुपये तक बढ़ गया है. अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस कंपनी का शेयर 6 महीने में 50.65 फीसदी यानी 2,342.60 रुपये बढ़ा है. वहीं, एक महीने में स्टॉक में 12.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 

2 बार बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

8 जनवरी को होने वाली बैठक काफी खास है. इसके अलावा कंपनी इससे पहले 2 बार बोनस शेयर भी दे चुकी है. वहीं, हाल ही में कंपनी ने निवेशकों को 140 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था. बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस साल कंपनी के पास करीब 20,000 करोड़ का कैश है. 

2022 में भी किया था बायबैक

अगर कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह करीब 2 लाख करोड़ रुपये है.बजाज ऑटो अपने तीसरी तिमाही के नतीजे भी 24 जनवरी को जारी करेगी. दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने आखिरी बार जुलाई और अक्टूबर 2022 के बीच 25 अरब रुपये ($300.2 मिलियन) के शेयर खरीदे थे.

Trending news