Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक को हुआ धमाकेदार मुनाफा, तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 62% बढ़ा
Advertisement
trendingNow11541198

Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक को हुआ धमाकेदार मुनाफा, तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 62% बढ़ा

Bank: एक्सिस बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि ब्याज आय में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है. दिसंबर 2021 की तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,614 करोड़ रुपये रहा था.

Axis Bank Q3 Result: एक्सिस बैंक को हुआ धमाकेदार मुनाफा, तीसरी तिमाही में प्रॉफिट 62% बढ़ा

Axis Bank: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही है. इसी क्रम में एक्सिस बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सिस बैंक के इस बार का तिमाही आंकड़े काफी शानदार रहे हैं और बैंक ने बेहतर प्रॉफिट बनाया है. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़ा है और बैंक का मुनाफा 5 हजार करोड़ रुपये के भी पार हो गया है.

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,853 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि ब्याज आय में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है. दिसंबर 2021 की तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 3,614 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,862 करोड़ रुपये हो गई.

एक्सिस बैंक की कमाई
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की 21,101 करोड़ रुपये की आय हुई थी. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी ब्याज आय 32 प्रतिशत बढ़कर 11,459 रुपये हो गई जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 4.26 प्रतिशत हो गया. बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 9,277 करोड़ हो गया.

एनपीए
वहीं बैंक का गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) भी 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में 3.17 की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में सुधकर 2.38 प्रतिशत रह गईं. सकल एनपीए भी 0.91 प्रतिशत से बेहतर होकर 0.47 प्रतिशत हो गया.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news