Share Market: बाजार में मौजूद इस हलचल से कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. वहीं एक टेलीकॉम कंपनी के शेयर में भी गिरावट आई है और दो दिन में ही कंपनी के करोड़ों रुपये की वैल्यू स्वाहा हो गई. वहीं अब निवेशक असमंजस में है कि इस कंपनी के शेयर को खरीदे, बेचें या फिर होल्ड करे.
Trending Photos
Airtel Share Price: शेयर मार्केट में नए साल की शुरुआत के बाद से ही दबाव देखने को मिल रहा है. बाजार में काफी उथल-पुथल मची हुई है. बाजार में मौजूद इस हलचल से कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. वहीं एक टेलीकॉम कंपनी के शेयर में भी गिरावट आई है और दो दिन में ही कंपनी के करोड़ों रुपये की वैल्यू स्वाहा हो गई. वहीं अब निवेशक असमंजस में है कि इस कंपनी के शेयर को खरीदे, बेचें या फिर होल्ड करे.
शेयर के दाम में गिरावट
दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उसका नाम एयरटेल है. एयरटेल के शेयर में पिछले दो दिनों से गिरावट देखने को मिली है और शेयर का दाम 8 फीसदी तक टूट गया है. फिलहाल 11 जनवरी 2023 को शेयर ने एनएसई पर 765.40 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है. इसका 52 वीक हाई प्राइज 860.55 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 628.75 रुपये है.
घटाया टारगेट प्राइज
बता दें कि जेपी मोर्गन के जरिए कंपनी की रेटिंग को डाउनग्रेड कर अंडरवेट किए जाने के बाद एयरटेल के शेयर में ये गिरावट आई है. दरअसल, रिलायंस जियो जहां अपना विस्तार कर रही है तो वहीं एयरटेल के सामने अपनी मार्केट हिस्सेदारी बचाने की चुनौती है. वहीं जेपीमोर्गन ने एयरटेल का टारगेट प्राइज 860 से घटाकर 710 रुपये कर दिया है.
ये है आगे का अनुमान
वहीं पिछले दो महीने में भी शेयर के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली है. अपने 52 वीक हाई से भी शेयर काफी नीचे है. इस साथ ही फिलहाल विदेशी ब्रोकरेज फर्म की ओर से इसमें और गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं