5G Services Near Airport: Airport के पास घर है तो नहीं म‍िलेगी यह बड़ी सुव‍िधा, DGCA के आदेश पर सर्व‍िस बंद
Advertisement
trendingNow11465158

5G Services Near Airport: Airport के पास घर है तो नहीं म‍िलेगी यह बड़ी सुव‍िधा, DGCA के आदेश पर सर्व‍िस बंद

Bharti Airtel: 5G सर्व‍िस से एयरक्रॉफ्ट अल्‍टीमीटर (Aircraft Altimeter) के काम पर प्रभाव पड़ता है. इस बारे में डीजीसीए (DGCA) की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरपोर्ट के आसपास 5G सर्विसेज को बंद करे.

5G Services Near Airport: Airport के पास घर है तो नहीं म‍िलेगी यह बड़ी सुव‍िधा, DGCA के आदेश पर सर्व‍िस बंद

5G Services in Inida: अगर आपका घर या ऑफ‍िस एयरपोर्ट के पास है तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, आपको शायद आने वाले समय में 5G सर्व‍िस का फायदा नहीं नहीं मिल पाए. ऐसा इसल‍िए क्योंकि 5G सर्विस से एयरपोर्ट के कामकाज पर असर पड़ता है. दरअसल, 5G से एयरक्रॉफ्ट अल्‍टीमीटर (Aircraft Altimeter) के काम पर प्रभाव पड़ता है. इस बारे में डीजीसीए (DGCA) की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरपोर्ट के आसपास 5G सर्विसेज को बंद करे.

पांच हवाई अड्डों पर बंद हुई सर्व‍िस
डीजीसीए (DGCA) की तरफ से निर्देश म‍िलने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने पांच हवाई अड्डों पर 5G सर्विसेज को बंद कर द‍िया है. दरअसल, 5G सर्विस से एयरक्राफ्ट अल्टीमीटर के फंक्शन में दिक्कत होने की बात सामने आई है.

क्या है मामला?
डीजीसीए की तरफ से टेलीकॉम कंपन‍ियों को द‍िए गए निर्देश में कहा गया कि रनवे के दोनों छोर से 2100 मीटर और रनवे की सेंट्रल लाइन से 910 मीटर पर 3.3 GHz-3.67 GHz फ्रीक्वेंसी रेंज के लिए क‍िसी तरह का बेस एक्सटेंशन नहीं होना चाहिए. इस न‍िर्देश पर सबसे पहले अमल करते हुए भारती एयरटेल (Bharti Airtel 5G Services) ने देश के 5 हवाई अड्डों पर 5G की सुव‍िधा को बंद कर द‍िया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news