Adani Group की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आज भी शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी
Advertisement
trendingNow11560303

Adani Group की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आज भी शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी

Gautam Adani Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) पर संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. अडानी के 10 में से 6 शेयरों में आज भी लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. 

Adani Group की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आज भी शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी

Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप (Adani Group) पर संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. अडानी के 10 में से 6 शेयरों में आज भी लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. इसी वजह से ग्रुप के मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हो चुका है. आज सुबह शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.50 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. 

कितना फिसला स्टॉक?
बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1,597.95 रुपये पर कमजोर खुलने के बाद और गिरकर 1,433.60 रुपये पर आ गया. वहीं, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9.50 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. बाद में यह 6.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1480.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

10 फीसदी फिसला अडानी ट्रांसमिशन
 इसके अलावा अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर के शेयर बीएसई पर पांच फीसदी के नुकसान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, अडानी ट्रांसमिशन 10 फीसदी नीचे आ गया. दूसरी ओर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 501.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

कैस रहा सीमेंट और NDTV के स्टॉक का हाल?
इसके अलावा अडानी समूह से जुड़ी अन्य कंपनियों की बात की जाए तो अंबुजा सीमेंट्स में 3.28 फीसदी, एसीसी में 0.82 फीसदी और एनडीटीवी में 4.98 फीसदी की गिरावट आई. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुआ ये हाल
अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था. उसके बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि वह सभी कानूनों और खुलासा अनिवार्यताओं को पूरा करता रहा है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news