Hindenburg Report: अडानी ग्रुप ने जारी किया अब तक का बड़ा बयान, शेयरों में जारी उठापटक पर निवेशकों को कह दी ऐसी बात
topStories1hindi1573071

Hindenburg Report: अडानी ग्रुप ने जारी किया अब तक का बड़ा बयान, शेयरों में जारी उठापटक पर निवेशकों को कह दी ऐसी बात

Adani Group: ​अडानी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) जुगशिंदर सिंह ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद एक निवेशक चर्चा में कहा कि समूह अपने आंतरिक नियंत्रण, अनुपालन और कंपनी संचालन को लेकर आश्वस्त है. ग्रुप ने अपनी कंपनियों के वित्तीय ब्योरे का सारांश भी अलग से जारी कर यह बताने की कोशिश की कि उसके पास समुचित नकदी है और वह अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखता है.

Hindenburg Report: अडानी ग्रुप ने जारी किया अब तक का बड़ा बयान, शेयरों में जारी उठापटक पर निवेशकों को कह दी ऐसी बात

Adani Share: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इस बीच अडानी ग्रुप ने अपनी कंपनियों के शेयरों में जारी उठापटक के बीच निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उसका बहीखाता बहुत अच्छी स्थिति में है और उसकी नजर कारोबार वृद्धि की रफ्तार कायम रखने पर टिकी हुई है. अमेरिकी निवेश रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने का आरोप लगाए जाने के बाद से ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.


लाइव टीवी

Trending news